TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

मेघालय के सीएम काॅनराड संगमा का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक ने मारी टक्कर

Meghalaya CM Conrad Sangma: मेघालय के सीएम काॅनराड संगमा का काफिला शनिवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में सीएम और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Meghalaya CM Conrad Sangma
Meghalaya CM Conrad Sangma: मेघालय के सीएम काॅनराड संगमा का काफिला दुर्घनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार काफिले की पायलट कार को शनिवार को शिलांग में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हालांकि इस दुर्घटना में सीएम और उनके काफिले में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस के अनुसार दोनों ही वाहनों को नुकसान हुआ है। जब दुर्घटना हुई तब सीएम का काफिला एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत-बांग्लादेश बाॅर्डर स्थिति डाउकी शहर जा रहे थे।


Topics:

---विज्ञापन---