---विज्ञापन---

मिलिए 16 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी लड़की तनिष्का धारीवाल से, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के लिए जुटाए 10,000 डॉलर

न्यूयॉर्क: ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ितों के मदद के लिए एक भारतीय-अमेरिकी मूल की युवा लड़की सामने आयी है। 16 साल की युवा लड़की ने एक फण्ड राइजिंग समूह के द्वारा बालासोर ट्रेन हादसे में पीड़ितों के लिए 10 हज़ार डॉलर की राशि जुटाई है। जिसे वह भारत के पीएम केयर फंड में दान कर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 8, 2023 13:15
Share :
Tanishka Dhariwal

न्यूयॉर्क: ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ितों के मदद के लिए एक भारतीय-अमेरिकी मूल की युवा लड़की सामने आयी है। 16 साल की युवा लड़की ने एक फण्ड राइजिंग समूह के द्वारा बालासोर ट्रेन हादसे में पीड़ितों के लिए 10 हज़ार डॉलर की राशि जुटाई है। जिसे वह भारत के पीएम केयर फंड में दान कर दिया है।

तनिष्का ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जयसवाल को सारी धनराशि प्रदान की। बता दें, तनिष्का ने इस धनराशि को जुटाने के लिए GoFundMe पेज बनाया और स्कूलों, जिलों, दोस्तों और परिवार के द्वारा इतनी बड़ी रकम जुटा पाई। पिछले जून के महीने में ओडिशा बालासोर में देश ने एक भयंकर ट्रेन हादसे को देखा। जिसमे लगभग 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी। और 1100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हादसे ने देश के लोगों को झँकझोड़ कर रख दिया था।

---विज्ञापन---

तनिष्का ने अमेरिका के अलग-अलग शहरों और विश्वविधालयों में जाकर जुटा रही फंड

भारतीय मूल की अमेरिकी युवा लड़की तनिष्का धारीवाल ने बालासोर ट्रेन हादसे में पीड़ितों के मदद के लिए एक फंड राइजिंग पेज के माध्यम से अमेरिकी कॉलेज संस्थानों में प्रचार के माध्यम से 10 हज़ार डॉलर पीड़ितों के मदद के लिए जुटाया है। उस पेज का नाम ‘गो फण्ड मी’ है जिसके जरिये तनिष्का ने अमेरिका के अलग-अलग शहरों और विश्वविधालयों में जाकर 10 हज़ार डॉलर की राशि जुटाकर पीएम केयर पीएम में जमा करा दिया है।

वहीं तनिष्का ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि -“उम्मीद है की इस जुटाए गए राशि से ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गए पीड़ित परिवार को एक सहायता मिल पायेगी। यवा लड़की ने कहा कि – मुझे लगता है कि हमलोग आगे और राशि जुटाकर ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ितों की मदद कर पाएंगे।” तनिष्का के इस मानवीय विचार के लिए भारत और अमेरिका में दोनों जगह खूब साराहना हो रही है।

---विज्ञापन---

पीएम केयर फंड में जाएगा पैसा

बता दें कि कोरोना माहामारी के वक़्त देश में आपदा में सहायता के लिए पीएम मोदी ने एक ‘पीएम केयर फंड’ समूह बनाया था। जिसमे देश और दुनिया भर के लोगों ने पैसे दान कर कोरोना से प्रभावित परिवारों की मदद की थी। 28 मार्च, 2020 को दिल्ली में पीएम केयर्स फंड की शुरुआत के बाद, इसने विश्व स्तर पर और विशेष रूप से दुनिया भर में भारतीय प्रवासी के सदस्यों के बीच ध्यान आकर्षित किया। वैसे पीएम केयर फंड को लेकर देश का विपक्ष केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते रहा है।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 08, 2023 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें