TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Maut Ka Kuan: बंगाल में स्टंटमैन ने दर्शकों पर चढ़ा दी बाइक, 9 घायल, देखें VIDEO

Maut Ka Kuan: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल में रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां सलानपुर में मेला चल रहा है। इसमें चल रहे मौत का कुआं शो (Maut Ka Kuan) में एक स्टंटमैन बाइक पर नियंत्रण खो बैठा। इससे बाइक महिलाओं, बच्चों समेत 9 दर्शकों पर चढ़ गई। सभी घायल […]

बाइक महिलाओं, बच्चों समेत 9 दर्शकों पर चढ़ गई।
Maut Ka Kuan: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल में रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां सलानपुर में मेला चल रहा है। इसमें चल रहे मौत का कुआं शो (Maut Ka Kuan) में एक स्टंटमैन बाइक पर नियंत्रण खो बैठा। इससे बाइक महिलाओं, बच्चों समेत 9 दर्शकों पर चढ़ गई। सभी घायल हो गए। वहीं स्टंटमैन कुएं में घिसटते हुए नीचे जमीन पर जा गिरा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखिए VIDEO [videopress LjonvYUB]

मुक्ताई चांदी के मेले में हुआ हादसा

दरअसल, आसनसोल जिले के सलानपुर इलाके में मुक्ताई चांदी का सालाना मेला लगा हुआ है। मेले में घूमने आने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के हर झूला, मौत का कुआं समेत अन्य साधन मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ मौत का कुआं शो देखने के लिए आ रही है।

छुट्टी की वजह से मेले में थी भीड़

रविवार की रात मेले में काफी भीड़ थी। मौत का कुआं शो चल रहा था। इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ी थी। शो में एक बाइक स्टंटमैन कुएं के भीतर गोल-गोल दौड़ लगा रहे थे। तभी एक स्टंटमैन बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और वह कुएं में गिर गया। स्टंटमैन को मामूली चोट आई। वहीं, बाइक सीधे दर्शकों पर चढ़ गई। इस हादसे में एक महिला, दो बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए। जिन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लोगों ने कुएं में की जमकर तोड़फोड़

घटना के बाद मेले मे मौजूद लोगों ने गुस्से में आकर मौत के कुएं में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मुश्किल से हालात पर काबू पाया है। अमर देव पासवान की रिपोर्ट। यह भी पढ़ें: Kota: हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरकर बंगाल के स्टूडेंट की मौत, सामने आया दर्दनाक CCTV


Topics:

---विज्ञापन---