---विज्ञापन---

‘जोश में होश नहीं खोने चाहिए’, हिरासत में लिए जाने के बाद मुफ्ती सलमान अजहरी ने समर्थकों से की अपील

Maulana Mufti Salman Azhari Detain: मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में लिए जाने के बाद समर्थकों की भीड़ जुट गई।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 5, 2024 00:14
Share :
Maulana Mufti Salman Azhari
मौलाना को पुलिस ने हिरासत में लिया।

Maulana Mufti Salman Azhari Detain: मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को रविवार को गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने हिरासत में लिया है। उन पर गुजरात के जूनागढ़ में हेट स्पीच फैलाने का आरोप है। सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर इलाके से हिरासत में लिया गया। इसके बाद देखते ही देखते घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई। वे मौलाना को रिहा करने के लिए नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए मौलवी के समर्थन में जुटे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस मुफ्ती को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जूनागढ़ जाएगी।

मौलाना ने माइक के जरिए समर्थकों से की अपील 

इससे पहले हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस स्टेशन से ही मौलाना ने माइक के जरिए समर्थकों से अपील की। उन्होंने कहा- ”जोश में होश नहीं खोने चाहिए। मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोई क्रिमिनल नहीं हूं। जो भी जांच पुलिस को करनी है, वे करेंगे। मैं इसमें पूरा सहयोग करूंगा। आपको भी करना चाहिए।” मौलाना ने आगे कहा- ”ट्रैफिक और माहौल के चलते लॉ एंड ऑर्डर का मसला पैदा हो सकता है। इसलिए मेरी अपील है कि इस जगह को खाली कर दें। मौलाना ने आगे कहा कि जो होगा, अच्छा ही होगा।” बता दें कि फिलहाल सलमान अजहरी पुलिस हिरासत में हैं।

---विज्ञापन---

सिविल ड्रेस में घर आए थे पुलिसकर्मी

इधर, मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के वकील वाहिद शेख ने बताया कि सलमान अजहरी के घर पर सुबह के समय सिविल ड्रेस में 35-40 पुलिसकर्मी मौजूद थे। हमने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कुछ भी जानकारी नहीं दी। पुलिस ने बस इतना बताया कि गुजरात में 153 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी उनके साथ पुलिस स्टेशन आए और सहयोग भी किया।

क्या है पूरा मामला?

पूरा विवाद जूनागढ़ में मौलाना की एक सभा से जुड़ा है। उन्होंने कहा था- ”अभी कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा।” इसके साथ ही उन्होंने विवादित और भड़काऊ भाषण दिया।

ये भी पढ़ें: मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी कौन? जिनके विवादित बयान पर मच रहा बवाल

ये भी पढ़ें: मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान हिरासत में

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 04, 2024 11:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें