TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

सोनमर्ग के सरबल में भीषण हिमस्खलन, टला बड़ा नुकसान; सामने आया हादसे का वीडियो

गंदेरबल जिले के सोनमर्ग स्थित सरबल इलाके में भारी बर्फबारी के बीच देर रात जबरदस्त हिमस्खलन हुआ. ट्रक यार्ड और आसपास की इमारतें बर्फ की चपेट में आईं, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पढ़िए श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट.

मंगलवार देर शाम सेंट्रल कश्मीर के गंदेरबल जिले में सोनमर्ग के पास सरबल इलाके में एक जबरदस्त हिमस्खलन हुआ, जिससे ट्रक यार्ड और आस-पास की इमारतों पर बर्फ की एक बड़ी लहरें उठीं, लेकिन शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई या कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

सोमवार से लगातार भारी बर्फबारी की वजह से रात करीब 10:13 बजे हुई यह नाटकीय घटना लोकल होटलों के CCTV फुटेज में कैद हो गई. वायरल वीडियो में ढलानों से बर्फ की एक ऊंची दीवार गिरती हुई दिख रही है, जो टोल पोस्ट के पास नए ट्रैक-यार्ड को ढक रही है और खाली गेस्ट हाउस और गांव के घरों से टकरा रही है.

---विज्ञापन---

गंदेरबल ज़िले के एक अधिकारी ने News24 को घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है." पुलिस ने भी यही बात कही, और बताया कि बर्फ़ का ढेर खाली इलाकों पर गिरा, जिससे स्थानीय लोग और आने-जाने वाले बच गए. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, "टीम जमीन पर आगे के खतरों पर नज़र रख रही हैं, और स्थिति कंट्रोल में है."

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें;जम्मू को दहलाने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, कश्मीर से आतंकियों का मददगार गिरफ्तार

अधिकारियों ने मौके पर रिस्पॉन्स टीम भेजी हैं और स्थानीय लोगों और यात्रियों से श्रीनगर-लेह हाईवे के किनारे हिमस्खलन की आशंका वाले इलाकों से बचने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है. सोनमर्ग, जो अपने साफ-सुथरे घास के मैदानों के साथ एडवेंचर टूरिज्म के लिए एक मशहूर गेटवे है, कड़ाके की सर्दियों में बहुत जयादा खतरे में रहता है, क्योंकि कश्मीर घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही है.

यह भी पढ़ें;वैष्णो देवी यात्रा पर नया अपडेट, 3 दिन के लिए रहेगी बंद, श्राइन बोर्ड ने जारी किया आदेश


Topics:

---विज्ञापन---