TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

धनतेरस पर बाजार गुलजार, लोगों ने जमकर की खरीददारी 

Dhanteras 2022: देशभर में धनतेरस पर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी। दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल आदि के प्रमुख बाजार गुलजार थे। लोग धनतेरस, दिवाली और भैया दूज की खरीददारी करते दिखे। Karnataka | People purchase gold jewellery at a jewellery store in Bengaluru on the occasion of Dhanteras marking the beginning of the five-day […]

धनतेरस पर खरीददारी करते लोगों की प्रतीकात्मक फोटो
Dhanteras 2022: देशभर में धनतेरस पर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी। दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल आदि के प्रमुख बाजार गुलजार थे। लोग धनतेरस, दिवाली और भैया दूज की खरीददारी करते दिखे।   शहरों में शनिवार को धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान पर अधिक भीड़ थी। स्थानीय बाजारों में महिलाएं शगुन के लिए नए बर्तन लेते दिखाई दी।     लोगों ने आभूषण, सोने-चांदी के सिक्के व मूर्तियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गिफ्ट आइटम, बर्तन, मोबाइल, बाइक, कार, स्कूटी से लेकर घरेलू साज-सज्जा के सामानों की जमकर खरीदारी की। अलग-अलग शहरों में कारोबार ने रिकॉर्ड आंकड़ा छुआ। जैसे अगर हरियाणा के फरीदाबाद की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक इस बार कारोबारियों ने धनतेरस के पहले दिन करीब 350 करोड़ के कारोबार होने की बात कही है। शनिवार को व्यापारियों के मुताबिक फरीदाबाद में पिछले वर्ष धनतेरस पर खरीदारी आंकड़ा 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाया था।   वहीं, लुधियाना में धनतेरस और दिवाली की शॉपिंग में बाजार में रौनक दिखी। एक अनुमान के मुताबिक यहां बाजारों में करीब 700 करोड़ का कारोबार हुआ। वहीं, इसी तरह दिल्ली, लखनऊ, मध्यप्रदेश, रांची आदि अलग-अलग शहरों में करोड़ों रुपए के कारोबार हुए। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---