---विज्ञापन---

देश

Turkey Earthquake: मलबे में दबी कई जिंदगियां, फोटोज में देखें भयानक मंजर

नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में आए भूंकप में भारी तबाही हुई है। भूकंप से इन दोनों देशों में अब तक 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों का आंकड़ा 5,380 से अधिक है। टर्किश मीडिया के मुताबिक आज सुबह दो बड़े झटके आए। पहला तुर्किये के वक्त के मुताबिक, सुबह […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Feb 7, 2023 12:20
earthquake

नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में आए भूंकप में भारी तबाही हुई है। भूकंप से इन दोनों देशों में अब तक 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों का आंकड़ा 5,380 से अधिक है। टर्किश मीडिया के मुताबिक आज सुबह दो बड़े झटके आए। पहला तुर्किये के वक्त के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे और दूसरा करीब 10 बजे। पहली की तीव्रता 7.7 और दूसरे की तीव्रता 7.6 मानी गई। इसके अलावा 78 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 6.7 से 6.5 रही।

---विज्ञापन---

शहर की इमारतें मलबे बन गए हैं। दमिश्क​, ​​​​​​अलेप्पो, हमा, लताकिया समेत कई शहरों में इमारतें गिरने की खबर है।

इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं। मलबा सड़कों पर गिरा तो, उसकी चपेट में आकर कई गाड़ियां दब गईं। कई लोग खुशनसीब थे जिन्हें भूकंप के दौरान इमारतों से निकलकर भागने का मौका मिल गया। तुर्किये और सीरिया में हुई भूकंप की तबाही के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Turkey Earthquake Updates: ताजा झटके से कांपा तुर्की, कहारनमारास में 7.6 तीव्रता का आया भूंकप

देश के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) के अनुसार, शक्तिशाली भूकंप दक्षिणी प्रांत कहारनमारास में उत्पन्न हुआ।

सीरिया के आफ्रिन शहर में एक अस्पताल में जमीन पर रखे बॉडी बैग। यहां मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

Imageमलबे में दबे लोग जान बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अभी कई हजार लोग दबे हुए हैं।

उड़ानें रोक दी गईं ताकि बचाव दल और राहत सामग्री ले जाने वाले विमान क्षेत्र में जल्द से जल्द पहुंच सकें। वर्तमान में केवल सहायता और बचाव दलों को ले जाने वाले विमानों को दो हवाई अड्डों से उतरने और उड़ान भरने की अनुमति है। हटे हवाईअड्डा जिसका रनवे भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हो गया सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 06, 2023 06:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें