TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

Manipur Viral Video Case: चारों आरोपियों को 11 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया, 12 की तलाश जारी

Manipur Viral Video Case: मणिपुर में तीन महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उन पर हमला करने के चारों आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हुइरेम हेरादास, अरुण सिंह, जीवन इलांगबाम और तोम्बा सिंह की गिरफ्तारी हुई है। ये सभी भीड़ का हिस्सा थे, जिन […]

महिलाओं को न्यूड परेड कराने का मुख्य आरोपी।
Manipur Viral Video Case: मणिपुर में तीन महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उन पर हमला करने के चारों आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हुइरेम हेरादास, अरुण सिंह, जीवन इलांगबाम और तोम्बा सिंह की गिरफ्तारी हुई है। ये सभी भीड़ का हिस्सा थे, जिन पर महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उन पर हमला करने का आरोप है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से 11 दिन की हिरासत मिली है। पुलिस ने आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया था।

हुइरेम मुख्य आरोपी, भीड़ को उकसाया

मणिपुर पुलिस और केंद्रीय बलों की 12 संयुक्त टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। गिरफ्तार चारों आरोपियों के अलावा 12 और आरोपियों को चिन्हित किया गया है। पुलिस के मुताबकि हुइरेम मुख्य आरोपी है। उसने भीड़ को उकसाया था।अब इन आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा जाएगा। महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को भीड़ ने हुइरेम हेरादास के घर को आग लगा दी। इस घटना को लेकर मणिपुर में कई जगह प्रदर्शन हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

तीन मई को मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई, इसके बाद पूरे राज्य में दंगे फैल गए। चार मई को सशत्र भीड़ ने तीन महिलाओं को निवस्त्र कर सड़क पर घुमाया और उन पर हमला किया। आरोप है कि एक महिला के साथ रेप हुआ, जब उसके भाई ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई। करीब ढाई महीने बाद 19 मई को इस घटनाक्रम का वीडियो तो लोगों को इस घटना का पता चला। यह भी पढ़ें: आतंकी यासीन मलिक को कोर्ट में सामने देख हैरान हुए सुप्रीम कोर्ट के जज, केंद्र सरकार भी चिंतित, जानें क्यों?


Topics:

---विज्ञापन---