Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा, हमलावरों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग; गोलीबारी में तीन घायल

Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा हुई है। यहां 3 मई से जारी हिंसा में अब तक 180 लोगों की जान जा चुकी है। वीरवार को फिर फायरिंग में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने सुरक्षाबलों को भी निशाना बनाया। पूर्वी इंफाल में सुरक्षाबलों पर भी जमकर फायरिंग की गई।

मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है। फोटो क्रेडिट-एएनआई
Manipur violence: मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है। 3 मई को शुरू हुई हिंसा में अब तक 180 लोग जान गंवा चुके हैं। वीरवार को फिर से जोरदार फायरिंग हुई है। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्वी इंफाल में हिंसा हुई है। यहां के कांगपोकपी जिले के सबुंगखोक खुनोउ में हथियारों से लैस उपद्रवियों ने ग्रामीणों को निशाना बनाया। सुबह के समय हमलावरों ने मैदान में रखे ईंटों के ढेर की आड़ लेकर लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घायल लोगों को इंफाल के राज मेडिसिटी और लिटिल हॉस्पिटल ले जाया गया है। यहां उनका इलाज जारी है। यह भी पढ़ें-‘दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल’…40 करोड़ की ड्रग्स बरामद, दिल्ली से मुंबई तक नेटवर्क; 2 युवतियों समेत 3 विदेशी गिरफ्तार इसके बाद हमलावरों ने गांव में सिक्योरिटी वॉलंटियर्स पर फायर किए। गांव की ओर बढ़ रहे उपद्रवियों का पीछा सुरक्षाबलों ने किया। जिसके बाद हमलावरों ने सुरक्षाबलों पर भी फायरिंग की। हालांकि इस दौरान कोई इसकी चपेट में नहीं आया। हमलावर सुरक्षाबलों को हावी होते देख मौके पर अपना वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस को गाड़ी से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है।

180 लोगों की अब तक जा चुकी है जान

बता दें कि मणिपुर हिंसा के कारण 50 हजार लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। ये लोग अभी रिलीफ कैंपों में हैं। 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच हिंसा हो रही है। जिसके कारण 180 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इंफाल वैली को मैतेई बहुल माना जाता है। यहां रहने वाले कुकी लोग पास के पहाड़ी इलाकों में कैंप बनाकर रह रहे हैं। कुकी लोग पहाड़ी इलाकों में रहते हैं। पहाड़ी इलाकों के मैतेई लोग वैली में रहने लगे हैं।

युवक को जिंदा जलाते का वीडियो हुआ था वायरल

वहीं, रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि इसमें एक युवक को जिंदा जलाते दिखाया गया। युवक कुकी था। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फ्रंट की ओर से वीडियो को शेयर किया गया था। प्रवक्ता घिन्जा ने वीडियो को मई का बताया था। वीडियो की पुष्टि मणिपुर के सिक्योरिटी एडवाइजर कुलदीप सिंह ने की थी। जिन्होंने कहा था कि डीजीपी की ओर से मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया है। इससे पहले वीडियो में महिलाओं के साथ अश्लीलता करते कुछ युवक दिखे थे। बिना कपड़े एक भीड़ महिलाओं को ले जा रही थी। मामले ने काफी तूल पकड़ा था।


Topics:

---विज्ञापन---