---विज्ञापन---

‘गवर्नमेंट ऑफिसर’, 7 राज्यों में 15 शादी; सेक्स टेप बनाकर करता था ब्लैकमेल

Man held for marrying 15 women across states: पुलिस के अनुसार आरोपी खासतौर पर बड़ी उम्र की विधवा, एक बच्चे की मां या तलाकशुदा महिलाओं को ही टारगेट करता था।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 14, 2024 18:30
Share :
uk Crime News

Man held for marrying 15 women across states: पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने शादी को ही ठगी का धंधा बना लिया। अभी तक आरोपी ने 7 अलग-अलग राज्यों में 15 शादियां की हैं। जिन महिलाओं से उसने शादी की उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए उनकी रिकॉर्डिंग कर ली, फिर उनसे अलग होकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। एक मामले में ओडिशा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को सरकारी ऑफिसर बताता था आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान Biranchi Narayan Nath (43) के रूप में हुई है। वह अंगुल जिले में छेंदीपाडा का रहने वाला है। वह विभिन्न मैट्रिमोनियल साइट पर अपना अकाउंट बनाकर रखता था। इन प्रोफाइल में वह खुद को सरकारी ऑफिसर बतता। किसी में वह खुद को रेलवे अधिकारी तो कहीं खुद को आयकर विभाग का बड़ा अधिकारी बनकर बात करता था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 50 दलित परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद; जानें क्या है पॉक्सो एक्ट में दर्ज मामला?

किसी बहाने से झगड़ा कर पत्नी से अलग हो जाता

पुलिस के अनुसार आरोपी खासतौर पर बड़ी उम्र की विधवा, एक बच्चे की मां या तलाकशुदा महिलाओं को ही टारगेट करता था। पूछताछ में पता चला कि वह अब तक ओडिशा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा दिल्ली में करीब 15 महिलाओं से शादी कर चुका है। वह पहले शादी के नाम पर महिलाओं के परिजनों से मोटा दहेज मांगता फिर किसी बहाने से झगड़ा कर महिला से बिना तलाक लिए अलग रहने लगता और फिर सोशल मीडिया पर सेक्स की वीडियो डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था।

---विज्ञापन---

पुलिस ने इस तरह किया मामले का खुलासा

पुलिस के अनुसार ताजा मामले में Cuttack की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी। महिला का आरोप है कि आरोपी बिरंची नारायण नाथ ने उससे शादी कर उससे करीब 5 लाख का सोना ठगा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जब बिरंची नारायण नाथ को गिरफ्तार किया तो पहले उसने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया। उसके पास सरकारी कर्मचारी होने के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा उसके मोबाइल फोन से जिन महिलाओं के साथ उसने शादी की उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो मिले हैं।

ये भी पढ़ें: करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट, 𝐒𝐌𝐒, 𝐂𝐚𝐥𝐥 or 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐀𝐩𝐩 के इग्नोर करें ऐसे मैसेज

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 14, 2024 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें