Neemuch Man Hangs Wife Viral Video: मध्य प्रदेश के एक शख्स ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को कुएं में लटका दिया। इस दौरान उसने वीडियो बनाया और उसे अपने साले यानी पत्नी के भाई को भेज दिया। उसने साले से दहेज के रूप में तीन से पांच लाख रुपये दहेज की मांग की। सोशल मीडिया पर वायरल 40 सेकंड के वीडियो में महिला खुद को बचाने की गुहार लगाती दिख रही है।
मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 20 अगस्त को नीमच की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान राकेश कीर के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि राकेश ने अपनी पत्नी उषा को दहेज के लिए कुएं में लटका दिया और पूरी घटना का वीडियो बनाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी राकेश ने वीडियो अपनी पत्नी के रिश्तेदारों, करीबियों को भेजा और दहेज की मांग की। उधर, वीडियो देखे जाने के बाद पीड़ित महिला के रिश्तेदारों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान के प्रतापगढ़ की रहने वाली है पीड़िता
जानकारी के मुताबिक, राकेश और उषा की तीन साल पहले शादी हुई थी। राकेश मध्य प्रदेश के जावद के कीरपुर का रहने वाला है, जबकि उषा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है। जब आरोपी ने वीडियो बनाकर उषा के रिश्तेदारों को भेजा तो उन्होंने पहले स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मामले की जानकारी के बाद प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम उषा के ससुराल पहुंची। पुलिस के आने के बाद पीड़ित उषा ने अपने पति राकेश के खिलाफ जावद थाने में मामला दर्ज कराया। बता दें कि हाल ही में राजस्थान प्रतापगढ़ की एक आदिवासी महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था। महिला के पति ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसे न्यूड किया था और सड़कों पर घुमाया था।