‘BJP दिसंबर में ही करा सकती है लोकसभा चुनाव’, ममता बनर्जी ने किया बड़ा दावा
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की आंधी।
Mamata Banerjee Rally: यूं तो लोकसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं, लेकिन सियासी पारा अभी से चढ़ा हुआ है। विपक्ष का गठबंधन I.N.D.I.A केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट है। सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। उन्होंने ये भी दावा किया कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहले से ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं, ताकि कोई अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल न कर सके। ममता बनर्जी ने ये भी दावा किया कि उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ साजिश रची जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं।
टीएमसी युवा विंग की रैली में कही बात
टीएमसी युवा विंग की रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने ये बात कही। सीएम बनर्जी ने राज्य में हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोटों के लिए गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इस मामले में कहा कि कुछ पुलिस कर्मियों के समर्थन से ऐसा किया जा रहा है।
निरंकुश शासन का सामना करना पड़ेगा
उन्होंने कहा- "अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आती है तो निरंकुश शासन का सामना करना पड़ेगा। मुझे आशंका है कि वे दिसंबर या अगले साल जनवरी में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा- "भगवा पार्टी ने पहले ही हमारे देश को समुदायों के बीच दुश्मनी के देश में बदल दिया है। अगर वे सत्ता में लौटते हैं, तो यह हमारे देश को नफरत का देश बना देगा।"
पुलिसकर्मियों को चेताया
सीएम ने अवैध गतिविधियों को समर्थन कर रहे पुलिसकर्मियों को चेताते हुए कहा- अधिकांश पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोगों की मदद भी कर रहे हैं। उन्हें याद रखना चाहिए कि एंटी-रैगिंग सेल की तरह हमारे पास बंगाल में भी एक एंटी-करप्शन सेल है।
यह उत्तर प्रदेश नहीं है
जादवपुर विश्वविद्यालय में 'गोली मारो' के नारे लगाने वाले एबीवीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर ममता बनर्जी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस को यूनिवर्सिटी में नफरत के नारे लगाने में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा- "ऐसे नारे लगाने वालों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह बंगाल है। यह उत्तर प्रदेश नहीं है।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.