TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति के साथ हर पल नजर आते हैं ये अधिकारी, जानिए कौन हैं मेजर ऋषभ सिंह संब्याल

मेजर ऋषभ सिंह संब्याल भारतीय सेना के अधिकारी हैं, जो वर्तमान में राष्ट्रपति के एड-डी-कैंप (ADC) के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. राष्ट्रपति के हर कार्यक्रम और यात्रा में वे साये की तरह उनके साथ रहते हैं.

जब भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किसी सार्वजनिक कार्यक्रम, सरकारी बैठक या देश-विदेश की यात्रा पर जाती हैं, तो उनके साथ एक अधिकारी हमेशा मौजूद रहता है. यह अधिकारी हैं मेजर ऋषभ सिंह संब्याल, जो वर्तमान में राष्ट्रपति के एड-डी-कैंप (ADC) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मेजर ऋषभ सिंह संब्याल भारतीय सेना के अधिकारी हैं. राष्ट्रपति के ADC की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. उनका काम राष्ट्रपति के दैनिक कार्यक्रमों का समन्वय करना, समय-सारिणी का ध्यान रखना और विभिन्न विभागों व सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल बनाए रखना होता है. इसके साथ ही वे राष्ट्रपति से जुड़े प्रोटोकॉल और कार्यक्रमों में भी अहम भूमिका निभाते हैं.

ADC राष्ट्रपति के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक होता है. इस पद पर वही अधिकारी चुने जाते हैं, जिनका सेवा रिकॉर्ड अच्छा हो, जो कठिन परिस्थितियों में जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हों. मेजर संब्याल को यह जिम्मेदारी उनके व्यवहार, मेहनत के कारण मिली है. राष्ट्रपति भवन से लेकर बड़े राष्ट्रीय आयोजनों तक, मेजर ऋषभ सिंह संब्याल हमेशा राष्ट्रपति के साथ साये की तरह दिखाई देते हैं. वे हर कार्यक्रम के दौरान यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें और किसी भी तरह की परेशानी न हो.

---विज्ञापन---

मेजर ऋषभ सिंह संब्याल की यह भूमिका न केवल उनके लिए सम्मान की बात है, बल्कि भारतीय सेना के लिए भी गर्व का विषय है. राष्ट्रपति के साथ इतनी नजदीकी से काम करना किसी भी सैन्य अधिकारी के करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---