TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

तेलंगाना में बड़ा हादसा, SLBC टनल प्रोजेक्ट में छत गिरी; 6 मजदूरों के दबने की आशंका

SLBC Tunnel Project Collapses: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। सुरंग के अंदर छत गिरने से 6 से 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। पुलिस के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है।

Photo-X
Telangana News: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल परियोजना के अंदर बड़ा हादसा हुआ है। एक छत के गिरने से 6 मजदूर फंस गए हैं। मलबे को हटाकर उनको बचाने का काम जारी है। पुलिस के अनुसार राहत और बचाव कार्य जारी है। कंपनी की टीम साइट का आकलन कर रही थी। हादसा उस समय हुआ, जब सुरंग के 12-13 किलोमीटर के अंदर मजदूर काम कर रहे थे, अचानक छत गिर गई। कंपनी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुरंग के अंदर 6 से 8 मजदूर फंसे हो सकते हैं। यह भी पढ़ें:डिप्टी कलेक्टर बहन और मां के साथ मृत मिले IRS अफसर, केरल पुलिस को सुसाइड का शक इस घटना पर सीएम ए रेवंत रेड्डी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम ऑफिस की ओर से घटना को लेकर बयान भी जारी किया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं?

सिंचाई मंत्री मौके पर रवाना

रेड्डी के निर्देशानुसार तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी हेलीकॉप्टर के जरिए मौके पर रवाना हो गए हैं। उनके साथ सरकार के सिंचाई सलाहकार आदित्यनाथ दास और अन्य अफसर भी गए हैं। केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अधिकारियों को फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के निर्देश जारी किए हैं। यह भी पढ़ें:दिल्ली के बाद पंजाब CM एक्शन में, मंत्री का विभाग छीना, 21 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कोयला मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि जो लोग घायल हैं, उनका उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने हादसे के बाद सरकार पर निशाना साधा है। केटीआर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा कि सीएम रेड्डी को एसएलबीसी सुरंग में हुई दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---