---विज्ञापन---

एक गलती ने छीनी 7 लोगों की जिंदगी; महाराष्ट्र में हाईवे पर हुए हादसे का सच आया सामने, जानें किससे-क्या हुई चूक?

2 Car Collision on National Highway: एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी और वह उछलकर दूर जा गिरी। कार में सवार लोग भी बाहर निकलकर सड़क पर गिरे, जिससे उनके सिर फूटे और ज्यादा खून बहने के कारण मौत हो गई। जांच में हादसे का असली सच सामने आया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jun 29, 2024 11:11
Share :
Maharashtra Car Accident
टक्कर लगते ही दोनों कारें उछलीं और बीच सड़क पलट गईं।

Maharashtra Car Accident: एक गलती ने 7 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। हादसा होने से बच सकता था, अगर कार ड्राइवर ट्रैफिक रूल्स फॉलो करके ड्राइविंग करता। पुलिस जांच में हादसा होने की वजह सामने आई है। हादसा बीती रात महाराष्ट्र में गांव जालना के पास हुआ। मुंबई नागपुर समृद्धि महामार्ग पर 2 कारें आपस में भिड़ गईं। हादसा रात के करीब 11 बजे हुए, जिसमें दोनों कारों में सवार करीब 7 लोग मारे गए। एक कार ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मारी।

10 से ज्यादा लोग इस भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसाग्रस्त कारों को सड़क के बीच से हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार, हादसा एक कार ड्राइवर की गलती के कारण हुआ। वह गलत साइड से बिना हॉर्न दिए आया और कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछलकर दूर जा गिरी और लोग कार से निकलकर सड़क पर जा गिरे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:बेटी को दुल्हन बनाने की थी तैयारी, पर अधूरा रह गया सपना; दिल्ली एयरपोर्ट के हादसा पीड़ित की दर्दनाक कहानी

5 घायलों को दूसरे अस्पताल में किया गया रेफर

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ, जब नागपुर से मुंबई आ रही इर्टिका कार को डीजल भरकर गलत साइड से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे लोग सड़क किनारे दूर जाकर गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही समृद्धि हाईवे पुलिस और जालना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्रेन से दोनों कारों को उठाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा हाईवे पर मुंबई कॉरिडोर के चैनल नंबर 371 पर गांव कदावंची के बाहर हुआ।

---विज्ञापन---

हादसे की पुष्टि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर उमेश जाधव ने की। उन्होंने बताया कि 5 घायलों की हालत नाजुक है। उन्हें छत्रपति संभाजीनगर अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी को सरकारी अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एक घायल के हाथ में कई फ्रैक्चर हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सातों शवों की हालत काफी खराब है। घायल भी बेहोशी की हालत में अस्पताल तक लाए गए थे, लेकिन उन्हें तुरंत उपचार देकर उनकी जान बचा ली गई।

यह भी पढ़ें:502 लोगों की लाशें देख दहशत फैली, 900 से ज्यादा घायल; 29 साल पहले जानें कैसे ढह गया था 5 मंजिला स्टोर?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jun 29, 2024 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें