TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

माफिया डॉन हाजी मस्तान की बेटी की आपबीती, PM मोदी से अपील में छलका दर्द, क्या बोलीं हसीन मिर्जा?

Haseen Mastan Emotional Appeal: माफिया डॉन हाजी मस्तान की बेटी ने प्रधानमंत्री मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील करते हुए उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई और वे भावुक हो गईं. हसीन मस्तान मिर्जा उत्पीड़न और प्रॉपर्टी विवाद का शिकार हुई हैं और काफी परेशानी से गुजर रही हैं, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से एक अपील की है.

डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान परेशानी भरे दौर से गुजर रही हैं.

Haseen Mastan Emotional Appeal: दिवंगत माफिया डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा आजकल सुर्खियों में हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. कथित यौन शोषण, जबरन शादी और संपत्ति हड़पने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने अपने साथ हुई ज्यादती की कहानी सुनाई है और मांग की है कि भारतीय नागरिक होने के नाते उन्हें इंसाफ चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी से की ये खास अपील

हसीन मस्तान मिजा ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से एक अपील भी की है. उन्होंने कहा कि अपने साथ हुए अन्याय, शोषण और उत्पीड़न की जो कहानी मैंने सुनाई है, वह मेरी कहानी है, मेरे पिता की नहीं. इसलिए निवेदन करती हूं कि मेरे साथ जो कुछ भी हुआ है, उसे मेरे पिता से न जोड़ा जाए. हर दिन बच्चों का अपहरण किया जा रहा है, दंगे हो रहे हैं. देश में कानून इतने सख्त होने चाहिए कि अपराध करने से भी डर लगे.

---विज्ञापन---

मामा के बेटे से कराई गई जबरन शादी

हसीन मस्तान मिर्जा ने आरोप लगाया कि पिता की मौत के बाद वर्ष 1996 में उनकी जबरन शादी कराई गई थी. तब वे नाबालिग थीं, बावजूद इसके मामा के ही बेटे से उनकी शादी कराई गईं. जिससे उनकी शादी कराई गई, वह पहले से ही 8 शादियां कर चुका था, बावजूद इसके उस शख्स से उसकी शादी करा दी गई. शादी के बाद उनके साथ दुष्कर्म हुआ और उन्हें शारीरिक-मानसिक यातनाएं दी गईं. उनकी सारी प्रॉपर्टी तक हड़प ली गई.

---विज्ञापन---

हसीन मस्तान मिर्जा ने बताया कि वह बच्ची थीं और उनके साथ अन्याय हो रहा था, लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया. कोई सहारा नहीं बना था. आज मैं बड़ी हूं और जिम्मेदार बन गई हूं, बावजूद इसके कोई साथ नहीं दे रहा है. पुलिस तक शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि सवाल उठाती है कि तब कुछ क्यों नहीं किया, आज क्यों शिकायत कर रही हो? प्रताड़ना से तंग आकर 3 बार सुसाइड करने का प्रयास किया, लेकिन मौत ने भी साथ नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: गैंग पर 297 मुकदमे, 608 करोड़ की संपत्ति भी जब्त, जानें कैसे ढेर हुआ Mukhtar Ansari का माफिया राज?

रिश्तेदारों पर ही लगाए गंभीर आरोप

हसीन मिर्जा ने आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकाल दिया गया था. पिता मुंबई में अंडरवर्ल्ड की दुनिया में बड़ा नाम थे. तब लोग उनके नाम से डरते थे. दाऊद इब्राहिम के साथ उनके संबंध रहे, उनकी हत्या की कोशिश की गई, बावजूद इसके वे डटे रहे. उन्होंने गरीबों के लिए नेक काम भी किए. अपने परिवार के साथ-साथ रिश्तेदारों को भी एक मुकाम पर पहुंचाया और आज वही रिश्तेदार उनकी प्रॉपर्टी हड़प रहे हैं, उनकी बेटी पर जुल्म ढहा रहे हैं.

हसीन मस्तान मिर्जा ने अपील की है कि पिता के निधन के बाद यह सब हुआ, अगर वे होते तो ऐसा होता ही नहीं. उनके जाने के बाद ही बाल विवाह कराया गया, जान से मारने का प्रयास किया गया. मेरी पहचान खत्म करने की कोशिश की गई, मेरा हक छीना गया, मेरी प्रॉपर्टी हड़पी गई. काफी समय से इंसाफ के लिए संघर्ष कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके भी अपनी आपबीती सुनाई थी, अब सीधे प्रधानमंत्री मोदी से इंसाफ मांग रही हूं.

यह भी पढ़ें: वो 8 मामले जिनमें Mukhtar Ansari को सुनाई गई थी सजा, जानें क्या सजा मिली और कितना जुर्माना लगा?

सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग

हसीन मस्तान ने तीन तलाक कानून की तारीफ करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं को इस कानून से बड़ी राहत मिली है, लेकिन तीन तलाक के मामलों में त्वरित कार्रवाई और सख्त न्याय के लिए कड़े कानून बनाए जाने चाहिएं. माननीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से गुजारिश की है, रेप-मर्डर, किडनैपिंग-आतंकी हमले, आए दिन कुछ न कुछ हो रहा है, इन सभी के लिए सख्त से सख्त कानून बनाना चाहिए, तभी लोग अपराध करने से डरेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---