LPG Cylinder Price: नए साल के पहले दिन देशवासियों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. जी हां, आज 1 जनवरी 2026 से देशभर में कमर्शियल सिलेंडर का रेट बढ़ गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस का दाम 111 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है, जिससे लोगों की जेब पर बोझ पड़ेगा. कंपनियों ने नई रेट लिस्ट जारी करके सभी गैस एजेंसियों को नए रेट पर सिलेंडर देने का निर्देश भी दे दिया है.
यह भी पढ़ें: सरकार की तरफ से युवाओं को मिला New Year Gift, पहली बार Job पाने वालों को मिलेंगे 15000 रुपये
---विज्ञापन---
चारों महानगरों में ये होगा सिलेंडर का नया रेट
बता दें कि ऑयल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर कर रेट बढ़ाया है और नई रेट लिस्ट के अनुसार, आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1691 रुपये 50 पैसे में मिलेगा, जबकि पहले दिल्ली में इसका रेट 1580 रुपये 50 पैसे था. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1642 रुपये 50 पैसे में मिलेगा, जबकि पहले इसे लोग 1531 रुपये 50 पैसे में खरीदते थे. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1795 रुपये होगा, जबकि पहले यह रेट 1684 रुपये था. वहीं चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर का नया रेट 1849 रुपये 50 पैसे होगा, जबकि पहले यह रेट 1793 रुपये 50 पैसे था.
---विज्ञापन---
दिसंबर में घटे थे कमर्शियल सिलेंडर के दाम
बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2025 में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का रेट घटाया गया था. 1 दिसंबर 2025 से दिल्ली और कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था, वहीं मुंबई और चेन्नई में सिलेंडर का रेट 11 रुपये घटा था. इससे पहले नवंबर महीने में भी सिलेंडर का दाम 5 रुपये घटा था. तब दिल्ली में सिलेंडर का रेट घटकर 1595 रुपये 50 पैसे से 1590 रुपये हो गया था. मुंबई में रेट 1547 रुपये से घटकर 1542 रुपये हो गया था.
यह भी पढ़ें: UP वालों को मिला छुट्टियों का तोहफा, नए साल में मिलेगा 24 सार्वजनिक अवकाश, बैंक वालों को 49 हॉलिडे
2 महीने की कटौती के बाद तीसरे महीने बढ़ाए
कोलकाता में सिलेंडर का रेट 1700 रुपये 50 पैसे से घटकर 1694 रुपये हो गया था, वहीं चेन्नई में रेट 1754 रुपये 50 से कम होगर 1750 रुपये हो गया था, लेकिन तीसरे महीने में रेट बढ़ने से लोगों को झटका लगा है और अब उन्हें अपनी रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. वहीं खुशी की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर का रेट वही पुराने वाला रहेगा. दिल्ली में 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868 रुपये.
खबर अपडेट की जा रही है…