Amit Shah on P chidambaram Statement: एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों पर सवाल उठाया। यह मामला बीते दिन से काफी सुर्खियों में है। आज लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए उनके सवाल का जवाब दिया है। अमित शाह ने कहा कि चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत हैं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे? गृह मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'हमारे पास इसके सबूत हैं, उनके पास से जो सामान मिला वो पाकिस्तान का था।'
हमारे पास सबूत हैं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि 'कल पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए? गृह मंत्री अमित शाह ने सवाल पूछा कि यह किसको बचाना चाहते है? पाकिस्तान को बचा कर क्या मिलेगा? अमित शाह ने पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम को घेरते हुए कहा कि 'आतंकियों के पाकिस्तानी होने का सबूत हमारे पास हैं।'
ये भी पढ़ें: ‘स्याही पड़ गई इनके चेहरों पर…’ ऑपरेशन महादेव को लेकर अमित शाह की विपक्ष को खरी-खरी
अमित शाह आगे कहते हैं कि 'उनके हथियार, उनके सामान और उनके पास मिली चॉकलेट भी पाकिस्तान की बनी है। इसके सबूत हमारे पास हैं।' वह आगे कहते हैं कि 'पूरी दुनिया मानती है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे, लेकिन देश के पूर्व गृह मंत्री पूछते है कि क्या सबूत हैं कि पाकिस्तान से आए थे?
'जंग के कुछ परिणाम होते हैं'
गृह मंत्री अमित शाह ने संघर्ष के दौरान सीजफायर पर कहा कि 'भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के पास हार मानने के अलावा कोई चारा नहीं था। 10 मई को पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को फोन किया। इसके बाद सीजफायर हुआ। ये कहते हैं कि पाकिस्तान झुक गया तो युद्धविराम क्यों किया? अमित शाह ने कहा कि 'अरे युद्ध के कुछ परिणाम होते हैं।'