---विज्ञापन---

कुपवाड़ा में हुआ बड़ा उलटफेर, पीडीपी के मीर मोहम्मद फयाज चुनाव जीते

Sajjad Lone Kupwara, Handwara Vidhan Sabha Election Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज सामने आएंगे। राज्य की दो हॉट सीटें कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन चुनाव लड़ रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस सीट पर चुनावी नतीजे किसके हक में हैं?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 8, 2024 18:20
Share :
Sajjad Lone jammu kashmir assembly election result 2024

Sajjad Lone Kupwara, Handwara Vidhansabha Seat Result Live Updates:कुपवाड़ा विधानसभा से पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मीर मोहम्मद फयाज 9768 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। यहां जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नसीर असलम वानी दूसरे नंबर पर रहे वहीं, जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन तीसरे नंबर पर रहे हैं।

कौन हैं सज्जाद गानी लोन?

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री रहे सज्जाद लोन की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक समय पर घाटी में आजादी का नारा लगाने वाले सज्जाद ने अलगावादी विचारधारा से हमेशा के लिए मुंह मोड़ लिया। 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बारामूला से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ा। हालांकि उन्हें शिकस्त हाथ लगी। 2014 में सज्जाद लोन ने हंदवाड़ा से चुनाव जीता और पीडीपी-बीजेपी गठबंधन का हिस्सा बन गए।

---विज्ञापन---

हंदवाड़ा विधानसभा चुनाव 2024

जम्मू कश्मीर की हंदवाड़ा विधानसभा सीट की बात करें तो 2014 के चुनाव में यहां सज्जाद गानी लोन ने 5 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी चौधरी मोहम्मद रमजान को 5,423 वोटों से हराया था। बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उन्होंने बीजेपी-पीडीपी से हाथ मिलाया और जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्री बन गए।

सरकार से वापस लिया समर्थन

सज्जान लोन ने 2018 में सरकार से अपना सपोर्ट वापस ले लिया। उन्होंने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया। मगर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग करने का ऐलान कर दिया। 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सज्जाद को काफी समय तक हाउस अरेस्ट पर रखा गया। 31 जुलाई 2020 को सज्जाद को आजाद किया था।

---विज्ञापन---

कुपवाड़ा विधानसभा चुनाव 2024

सज्जाद लोन जम्मू कश्मीर की कुपवाड़ा विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट को कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ माना जाता था। मगर 2014 में सज्जाद की पार्टी के नेता बशीर अहमद डर ने यहां से चुनाव जीता था। मगर इस बार खुद सज्जाद ने इस सीट से ताल ठोंका है।

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 08, 2024 05:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें