---विज्ञापन---

Live Iltija Mufti Bijbehara Vidhansabha Seat Result: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने मानी हार!

LIVE Bijbehara Vidhan Sabha Election Result 2024:: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही सबकी नजर राज्य की हॉट सीट बजबेहड़ा पर होगी। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती यहां से चुनावी मैदान में हैं। तो आइए देखते हैं इस सीट पर कौन जीत के सबसे करीब है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 8, 2024 17:02
Share :
Iltija Mufti Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024

Iltija Mufti Bijbehara Vidhansabha Seat Result Live Updates: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद आज कोई सरकार बनने जा रही है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आज सामने आएंगे। हालांकि इन 90 सीटों में कुछ हॉट सीटें भी मौजूद हैं, जिन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। इस फेहरिस्त में एक नाम बजबेहड़ा विधानसभा सीट का भी शामिल है। जी हां, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपना पहला चुनाव इसी सीट से लड़ रही हैं। इल्जिता मुफ्ती के कंधो पर परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। फिलहाल इल्तिजा मुफ्ती से बशीर अहमद शाह वीरी 8 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

इल्तिजा की राजनीति में एंट्री

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन करने वाली इल्तिजा मुफ्ती अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ब्रिटेन से पढ़ाई करके लौटी इल्तिजा ने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला किया। 37 साल की इल्तिजा ने बजबेहड़ा सीट से चुनावी समर में कदम रखा और रातों-रात मशहूर हो गई। सभी मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली इल्तिजा राजनीति में डेब्यू के साथ ही स्टार पॉलिटिशियन बन गई हैं।

---विज्ञापन---

मुफ्ती फैमिली का लॉन्चिंग पैड

इल्तिजा मुफ्ती की विधानसभा सीट बजबेहड़ा की बात करें तो, इस सीट पर 1 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं, जिसमें 50214 पुरुष और 20803 महिला मतदाता शामिल हैं। इस सीट पर कई सालों से मुफ्ती परिवार का कब्जा रहा है। यही वजह है कि बजबेहड़ा सीट को मुफ्ती फैमिली का लॉन्चिंग पैड भी कहा जाता है।

महबूबा मुफ्ती ने यहीं से लड़ा पहला चुनाव

महबूबा मुफ्ती के पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद 1967 में इस सीट से विधायक रहे हैं। वहीं 1996 में महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी सियासी पारी की शुरुआत इसी सीट से की थी। तब से यह सीट पीडीपी के पास ही है। शायद यही वजह है कि महबूबा मुफ्ती ने बेटी को भी इसी सीट से टिकट दिया।

पीडीपी के किले में सेंध लगाने की तैयारी

बजबेहड़ा सीट बेशक इल्तिजा मुफ्ती के लिए सेफ हो सकती है। मगर यहां उनकी टक्कर कई दिग्गज उम्मीदवारों से है। उमर अब्दुल्ला की पार्टी NCP ने बशीर अहमद वेरी को यहां से टिकट दिया है। वहीं बीजेपी नेता सोफी युसुफ भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 08, 2024 12:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें