---विज्ञापन---

LIFE Mission case: 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व नौकरशाह शिवशंकर, मंत्री मुरलीधरन बोले- स्कैम में शामिल हैं केरल मुख्यमंत्री

LIFE Mission case: लाइफ मिशन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को कोर्ट ने 5 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीन दिन की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। मुख्यमंत्री पिनाराई पर हमले हुए तेज अब […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 16, 2023 12:43
Share :
LIFE Mission case, Kerala Court, CMO's former Principal Secy M Sivasankar, M Sivasankar, M Sivasanakar In ED custody, Enforcement Directorate, Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan, Kerala CM former principal secretary, Life Mission scam, M Sivasankar News In Hindi
स्वप्ना सुरेश ने एम शिवशंकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

LIFE Mission case: लाइफ मिशन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को कोर्ट ने 5 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीन दिन की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था।

मुख्यमंत्री पिनाराई पर हमले हुए तेज

अब एम शिवशंकर के बहाने पर मुख्यमंत्री पिनाराई पर हमले तेज हो गए हैं। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि अब मुख्यमंत्री को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उनकी भी स्कैम में संलिप्तता है। वहीं, स्कैम में आरोपी स्वप्ना सुरेश ने भी कहा कि अब ED सही रास्ते पर है। मैं जांच में सहयोग करने को तैयार हूं।

---विज्ञापन---

बता दें कि लाइफ मिशन केरल सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जिसके माध्यम से गरीबों और बेघरों के लिए घर बनाए जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने बंद करने की कोशिश की फाइलें

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव की गिरफ्तारी से यह तथ्य सामने आता है कि आवास योजना, सोना तस्करी मामले और इन सभी मुद्दों में भ्रष्टाचार के पूरे मामले में मुख्यमंत्री की संलिप्तता थी।

मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों से जुड़ी फाइलों को बंद करने की कोशिश की थी ताकि कुछ न सामने आए। अब चूंकि प्रमुख सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है तो मुख्यमंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है….उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

स्वप्ना सुरेश ने कहा- घोटाले के पीछे मुख्यमंत्री का पूरा परिवार

कभी पूर्व नौकरशाह एम शिवशंकर की करीबी रहीं स्वप्ना सुरेश ने कहा कि Life Mission का उद्देश्य यूएई वाणिज्य दूतावास के माध्यम से रेड क्रीसेंट की ओर से प्रदान किए गए 20 करोड़ रुपये में से 14.50 करोड़ रुपये खर्च करके जीवन मिशन योजना के माध्यम से त्रिशूर के वाडक्कनचेरी क्षेत्र में 140 परिवारों के लिए घर बनाना है।

एम शिवशंकर ने सभी प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद की है, ताकि वे इससे घोटाला कर सकें। ईडी सही रास्ते पर है और मैं उनका सहयोग करने को तैयार हूं। मैं ईडी से अनुरोध करती हूं कि वह गहराई से जांच करे और अन्य लोगों से पूछताछ करे जो सीएम के अवैध काम का प्रबंधन करने के लिए काम करते हैं।

इस घोटाले के पीछे मुख्यमंत्री का पूरा परिवार है। हमें सच को लोगों के सामने लाना है। नई परियोजनाओं के नाम पर आम लोगों का पैसा उड़ा रहे हैं।

 

बता दें कि स्वप्ना सुरेश को पूर्व नौकरशाह एम शिवशंकर ने ही आईटी डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाई थी। स्वप्ना सुरेश का जन्म अबूधाबी में हुआ था। वह UAE कांसुलेट में वह कांसुलेट जनरल की सेक्रेट्री भी रही है।

यह भी पढ़ेंLife Mission Scam Case: केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव को ED ने किया गिरफ्तार, तीन दिन तक हुई थी पूछताछ

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 15, 2023 08:56 PM
संबंधित खबरें