TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अनंतनाग में CCTV में दिखे लश्कर के दो आतंकवादी, इनपुट के आधार पर तीन स्थानों पर बड़ी रेड

LeT Terrorist Mohammad Latif Bhat Sighted on CCTV: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में CCTV फुटेज में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो संदिग्ध आतंकवादी इलाके में घूमते हुए दिखे. इनमें से एक कुलगाम जिले का रहने वाला मोहम्मद लतीफ भट इस साल नवंबर में LeT के शैडो आउटफिट कश्मीर रिवोल्यूशन आर्मी (KRA) में शामिल हुआ था. भारी पैमाने पर सर्च अभियान जारी है. पढ़ें कश्मीर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट

LeT Terrorist Mohammad Latif Bhat Sighted on CCTV: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में CCTV फुटेज में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो संदिग्ध आतंकवादी देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. फुटेज में कुलगाम जिले के ख्रेवन का रहने वाला मोहम्मद लतीफ भट और उसका साथी डांगरपुरा बाज़ार की सड़कों पर घूमते हुए रिकॉर्ड हुए. बीती शाम से शुरू हुए इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की क्विक रिएक्शन टीमें और CRPF के जवान अनंतनाग का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे हैं. अनंतनाग के डांगरपुरा, काज़ीबाग, दंतर और मट्टन इलाकों के घर-घर में रेड की जा रही है. इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों पर भारत का बड़ा बयान, Awami League के मुद्दे पर रखी डिमांड

---विज्ञापन---

इनपुट के आधार पर टारगेट पर रेड

सुरक्षा दलों ने बीती शाम से ही इनपुट के आधार पर टारगेट पर रेड की है. साथ ही, अनंतनाग के डांगरपुरा, काज़ीबाग, दंतर और मट्टन इलाकों पर घर-घर तलाशी जारी रही, लेकिन आतंकवादी अभी भी फरार है. दक्षिण कश्मीर के जंगली और पहाड़ी इलाकों में भी आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने इन्हें संदिग्ध गतिविधियों के बारे में हालिया इनपुट के आधार पर रूटीन कार्रवाई बताया. हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाई अलर्ट पर हैं.

---विज्ञापन---

लगातार नए आतंकियों की भर्तियां कर रहे आतंकी

सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे आतंकी संगठन लगातार युवाओं को गुमराह कर नए आतंकियों की भर्ती कर रहे हैं. बीते दिनों ऐसी भी खबर सामने आई थी कि 29 नवंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने रैली का आयोजन कर हमास आतंकियों को सम्मानित किया था. रैली में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर इलियास कश्मीरी के मंच पर शामिल होने की बात सामने आई थी. पहलगाम हमले में हमास के आतंकियों जैसा पैटर्न देखने को मिला था.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव 2026 किन मायनों में होंगे अहम? 73 सीटें होंगी खाली, 5 राज्यों में होंगे मतदान


Topics:

---विज्ञापन---