L&T Chairman SN Subrahmanyan: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन फिर चर्चाओं में हैं। उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें वे संडे को भी काम करने की अनोखी सलाह दे रहे हैं। वे कहते हैं कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। लोग संडे के दिन कितनी देर तक अपनी पत्नियों को घूरेंगे। इससे अच्छा है कि वे काम करें, मैं खुद भी संडे को काम करता हूं। कर्मचारियों के वर्क टाइम को लेकर दिए गए उनके बयान पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि क्या शनिवार को भी काम करना चाहिए?
यह भी पढ़ें:दिल्ली में कितनी सीटों पर निर्णायक हैं जाट? केजरीवाल के OBC कार्ड खेलने के पीछे की रणनीति
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन आप कितनी देर तक बीवी को घूरेंगे। सुब्रह्मण्यन ने अपने बयान को सफलता का मंत्र भी बता दिया। इससे कुछ दिन पहले इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति का बयान भी सामने आया था। उन्होंने युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। अब लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन सुब्रह्मण्यन उनसे भी आगे निकल गए हैं। उन्होंने युवाओं को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है।
क्लिप रेडिट पर वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रह्मण्यन से सवाल किया गया था कि आपकी कंपनी अरबों डॉलर की है। फिर भी आप शनिवार के दिन कर्मचारियों से काम करवाते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं अपने कर्मचारियों से संडे के दिन काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर संडे के दिन मेरे कर्मचारी काम करते तो मुझे खुशी होती। मैं खुद भी रविवार को काम करता हूं। मेरे हिसाब से कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे तक काम करना चाहिए। कर्मचारियों को संडे का दिन घर पर नहीं बिताना चाहिए।
आप घर में बैठकर करोगे भी क्या? अपनी वाइफ को कितनी देर तक घूरोगे, आपकी पत्नी भी आपको कितनी देर तक घूरेगी? इसलिए संडे के दिन ऑफिस आना ही बेहतर होगा। उनकी पूरी बातचीत की क्लिप रेडिट पर वायरल हो रही है। फिलहाल L&T ग्रुप का रिएक्शन इस 56 सेकेंड के वीडियो पर नहीं आया है। एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि एसएन सुब्रह्मण्यन किसी अन्य कर्मचारी से वीडियो कॉल पर हैं।
यह भी पढ़ें:पापा जो मंत्री हैं… बेटी ने खुद लिया पिता के चुनाव क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा, वायरल होते ही डिलीट कर दी पोस्ट
सुब्रह्मण्यन इस दौरान एक चीनी शख्स से बातचीत का उदाहरण भी देते हैं। वे कहते हैं कि चीनी हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं। वहीं, अमेरिकी सिर्फ 50 घंटे काम करते हैं। अगर आपको दुनिया में सबसे ऊपर रहना है तो ऐसा करना होगा।