TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

KYC Update Scam: आरबीआई ने दी सतर्क रहने की सलाह; जानिए क्या करें और क्या नहीं

RBI Cautions Against KYC Update Scam: केवाईसी अपडेट करने से जुड़े फ्रॉड के कई मामले सामने आने के बाद आरबीआई ने बताया है कि इनसे बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

KYC Scam Alert
RBI Cautions Against KYC Update Scam : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने केवाईसी अपडेशन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। इस संबंध में जारी एक नोटिफिकेशन में आरबीआई ने अनुरोध किया है कि नुकसान से बचने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केवाईसी अपडेट कराने में बेहद सतर्क रहें। बता दें कि बीते कुछ दिनों में इस तरह की धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं।

कैसे होता है केवाईसी स्कैम

आरबीआई ने अपनी नोटिफिकेशन में उन तरीकों के बारे में भी बताया है जिनसे इस तरह के स्कैम को अंजाम दिया जाता है। इसमें स्कैमर लोगों से फोन कॉल, एसएमएस या ईमेल के जरिए संपर्क करते हैं। ये लोगों को इस तरह फंसाते हैं कि उनकी निजी जानकारियां और अकाउंट या लॉगइन डिटेल्स हासिल कर सकें या फिर अनवेरिफाइड और  एप्स उनके फोन में इंस्टॉल कर सकें। फ्रॉ़ड करने वाले केवाईसी के नाम पर फिर ऐसा माहौल बनाते हैं कि बहुत इमरजेंसी है और अकाउंट को फ्रीज करने या ब्लॉक करने की धमकी देते हैं। अगर ग्राहक बात नहीं मानता है तो वह अकाउंट बंद कर देने की बात भी कहते हैं। जब ग्राहक निजी या लॉगइन जानकारी साझा कर देता है तो स्कैमर्स को उनके अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है जिससे वह गलत गतिविधियों को अंजाम देते हैं। आरबीआई ने ऐसे मामलों को रिपोर्ट करने का अनुरोध भी किया है।

क्या करें

1. अगर कोई आपसे केवाईसी अपडेट कराने की बात कहता है तो इसकी पुष्टि करने के लिए सीधे बैंक से संपर्क करें। 2. बैंक या वित्तीय संस्थान का कस्टमर केयर या कॉन्टैक्ट नंबर इसकी आधिकारिक वेबसाइट या सोर्स से ही लें। 3. अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड की घटना होती है तो बैंक या वित्तीय संस्थान को तुरंत इस बात की जानकारी दें। 4. केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करने का तरीका और विकल्प जानने के लिए सीधे बैंक से ही जानकारी प्राप्त करें।

क्या न करें

1. अपनी लॉगइन डिटेल्स, कार्ड की जानकारी, पिन, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ भी शेयर न करें। 2. अज्ञात लोगों या संगठनों के साथ अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट्स या उनकी कॉपी कतई साझा नहीं करें। 3. कोई संवेदनशील जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अनवेरिफाइड वेबसाइट्स या एप्लिकेशंस पर अपलोड न करें। 4. आपके फोन में मैसेज या ईमेल पर आए किसी भी अनवेरिफाइड या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। ये भी पढ़ें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक बिगड़ी ये भी पढ़ें: अयोध्या के लिए आठ शहरों से उड़ेंगी नई फ्लाइट्स ये भी पढ़ें: दुकान में EVM मशीन मिलने का सच आया सामने


Topics:

---विज्ञापन---