TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

सबूतों से छेड़छाड़ में CM का भी हाथ… कोलकाता केस में पीड़िता के पिता ने मांगे 54 सवालों के जवाब

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए हत्याकांड का पूरा खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पीड़िता के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए 54 सवालों के जवाब मांगे हैं।

Kolkata Case Victim Father slams CM Mamata Banerjee: कोलकाता रेप मर्डर केस की कहानी आज भी लोगों की रूह कंपा देती है। इस घटना को कई महीने बीत चुके हैं, मगर ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी पर आज भी सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ केस चल रहा है। हालांकि पीड़िता के पिता का दावा है कि इस मर्डर केस की गुत्थी आज भी पूरी तरह से नहीं सुलझी है। इसमें कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं।

पिता ने पूछे 54 प्रश्न

मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता के पिता ने बताया कि हमने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए 54 प्रश्न रखे हैं। अब यह कोर्ट की जिम्मेदारी है कि उन सवालों के जवाब ढूंढकर मेरी बेटी को न्याय दिलाए। हम यह लड़ाई जारी रखेंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मामले में CBI ने भी कोई कदम नहीं उठाया। यह भी पढ़ें - सावधान! फर्जी पासपोर्ट बनवाने पर हो सकती है 7 साल की जेल, क्या कहता है नया कानून?

खाने के डब्बे कहां गायब हुए?

पीड़िता के पिता ने शक जाहिर करते हुए कहा कि घटना से पहले मेरी बेटी ने खाने का ऑर्डर दिया था। उस पर एक डॉक्टर का कहना है कि खाना मेरी बेटी नहीं बल्कि उसने मंगवाया था। खाने में शायद कुछ गड़बड़ थी। जिन डब्बों में खाना आया था उसका भी कुछ पता नहीं चला। आखिर सारे डब्बे कहां गए? शायद सबूत मिटाने के लिए डब्बों को नष्ट कर दिया गया।

सबूतों के साथ हुई छेड़छाड़

पीड़िता के पिता की मानें तो आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दरिंदगी के एक नहीं बल्कि कई गुनहगार हैं। पिता का कहना है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई और इसमें कई बड़े लोगों का हाथ शामिल था। हमारे राज्य की मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) ने ही सबूत मिटाने का नेतृत्व किया था। इस केस में बहुत लोग शामिल हैं। पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची थी, जिसकी रिपोर्ट आज तक सामने नहीं आई।

कब ही है घटना?

बता दें कि 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले पीड़िता का रेप हुआ और उसे कई गंभीर चोटें दी गईं। इस हत्याकांड ने न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। यह भी पढ़ें - चंद्रयान मिशन पर क्या है ISRO का प्लान? जानें कब लॉन्च होगा चंद्रयान 4; चांद पर कैसे रचेगा इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---