TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

किश्तवाड़ एनकाउंटर में सेना का जवान शहीद, दूसरे दिन सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

किश्तवाड़ में लगातार दूसरे दिन सेना की आंतकियों से मुठभेड़ चल रही है। इससे पहले गुरुवार को सेना ने ऑपरेशन चालू किया था जिसमें सेना को जानकारी मिली थी कि जंगल में 4 आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना ने ऑपरेशन शुरू किया था।

Kishtwar encounter
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज लगातार दूसरे दिन आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है। इस ऑपरेशन में अब तक सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया है। जबकि इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। सेना की व्हाइट नाइट कोर यूनिट ने अपने बयान में कहा कि ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी के दौरान हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। किश्तवाड़ ऑपरेशन को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि किश्तवाड़ के छतरू स्थित सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है। इससे पहले सेना के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुकाबले के लिए सेना के अतिरिक्त जवान तैनात किए जा रहे हैं ताकि छिपे हुए आतंकियों को खात्मा किया जा सके। फिलहाल सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। ये भी पढ़ेंः ‘पानी रोका तो सांसें छीन लेंगे…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, फिर दी गीदड़भभकी

सीजफायर के बाद 8 आतंकी ढेर

इससे पहले 16 मई को कश्मीर जोन के आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में सेना ने केलार, शोपियां और त्राल में चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। आईजीपी ने कहा कि कश्मीर में बदले हालातों के बीच सुरक्षा बलों ने रणनीति तैयार की और हमने 48 घंटे में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद अब तक सेना ने 8 आतंकी ढेर कर दिए हैं। हालांकि किश्तवाड़ ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने ढेर किए 2 आतंकी, सुबह 4 आतंकियों को घेरा था


Topics:

---विज्ञापन---