पवन मराठे, महाराष्ट्र
धुले शहर से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पार्वती जोगी अपने कुछ साथियों के साथ कश्मीर के पहलगांव इलाके में फंसी हुई हैं। वे एक सामाजिक कार्यक्रम के लिए वहां गई थीं, लेकिन हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से रास्ते बंद कर दिए गए। इस वजह से वे पिछले दो दिनों से वहीं फंसी हैं। पार्वती जोगी ने खुद एक वीडियो जारी करके यह जानकारी दी है और सरकार से अपील की है कि उन्हें और उनके साथियों को जल्द घर लाया जाए।
सामाजिक कार्यक्रम के लिए कश्मीर पहुंचे तृतीयपंथी सदस्य
धुले शहर के किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पार्वती जोगी, उपाध्यक्ष साक्षी जोगी और शहर के अन्य तीन तृतीयपंथी सदस्य जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए हैं। वे चार दिन पहले एक सामाजिक कार्यक्रम के सिलसिले में पहलगांव क्षेत्र की यात्रा पर गए थे। लेकिन हाल ही में कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं। इसी कारण यह सभी लोग पहलगांव से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक स्थान पर फंसे हुए हैं।
वीडियो में दी जानकारी, जताई नाराजगी
महामंडलेश्वर पार्वती जोगी ने खुद एक वीडियो पोस्ट करके यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि वे और उनके साथी पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें धुले लौटने की कोई व्यवस्था नहीं मिल रही है। पार्वती जोगी ने राज्य सरकार और धुले जिला प्रशासन से अपील की है कि वे उनकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो दिनों से वे लगातार प्रयास कर रही हैं लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है।
Kinnar Akhada Parvati Jogi and Team Stranded in Kashmir After Terrorist Attack pic.twitter.com/wAnRVaNj1m
— Hello (@RishiSharm69371) April 24, 2025
सरकार से मदद की अपील
पार्वती जोगी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “हम यहां सुरक्षित हैं लेकिन मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। दो दिन से हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि अपने घर लौट सकें लेकिन कोई साधन नहीं मिल रहा। हमें वापस लाने के लिए सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले से डर का माहौल बना हुआ है और उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की है।
समाज में चिंता, जल्द वापसी की उम्मीद
धुले के नागरिकों और तृतीयपंथी समुदाय के लोगों ने भी चिंता जताई है और प्रशासन से अपील की है कि पार्वती जोगी और उनके साथियों को जल्द से जल्द घर वापस लाया जाए। स्थानीय समाजसेवी संस्थाएं और कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी इस विषय में जिला प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं। फिलहाल पार्वती जोगी और उनका समूह एक सुरक्षित स्थान पर रुका हुआ है और वे जल्द ही घर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।