Kerala Train Fire Incident: केरल के कोझिकोड ट्रेन में आग लगने के मामले में आरोपी को सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहरुख सैफी को केरल पुलिस को सौंपा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तार महाराष्ट्र के रत्नागिरी से की गई है।
कोझिकोड ट्रेन आग की घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आरोपी को पकड़े जाने पर मैं महाराष्ट्र सरकार, उनकी पुलिस और आरपीएफ और एनआईए को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उसे इतनी जल्दी पकड़ा।
सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र ATS की संयुक्त कार्रवाई
बताया जा रहा है कि आरोपी के दबोचने के लिए सेंट्रल इंटेलिजेंस एंड एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) महाराष्ट्र की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को रत्नागिरी में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
महाराष्ट्र एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि केरल पुलिस की एक टीम भी रत्नागिरी पहुंच गई है और आरोपी को जल्द ही उन्हें सौंप दिया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कन्नूर रेलवे स्टेशन पर रुकी अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव ट्रेन के कोचों का निरीक्षण किया।
क्या है केरल ट्रेन आग मामला?
बता दें कि 3 अप्रैल को केरल के कोझिकोड में एलाथूर के पास चलती ट्रेन में कहासुनी के बाद एक यात्री ने अपने सह-यात्री समेत उसके परिवार को आग के हवाले कर दिया था। घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग झुलस गए थे। घटना अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के डी1 कोच में रविवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही थी।
रविवार सुबह न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक, जहां घटना हुई, वहां से 100 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर बच्चे समेत तीन लोगों के शव मिले थे। तीनों मृतक एक ही परिवार के थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी होगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी।