Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पटाखों में विस्फोट से भीषण अग्निकांड; 150 लोग बुरी तरह झुलसे, केरल में मंदिर उत्सव में हादसा

Kerala Temple Fireworks Explosion: केरल के एक मंदिर में पटाखों में विस्फोट होने से भीषण आग लग गई। हादसा मंदिर उत्सव के दौरान हुआ, जिसमें करीब 150 लोग बुरी तरह झुलसकर घायल हुए। मंदिर में अफरा तफरी मच गई, लेकिन लोग बाहर निकले तो बचाव हो गया। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों […]

धमाका होते ही मंदिर में अफरा तफरी मच गई।
Kerala Temple Fireworks Explosion: केरल के एक मंदिर में पटाखों में विस्फोट होने से भीषण आग लग गई। हादसा मंदिर उत्सव के दौरान हुआ, जिसमें करीब 150 लोग बुरी तरह झुलसकर घायल हुए। मंदिर में अफरा तफरी मच गई, लेकिन लोग बाहर निकले तो बचाव हो गया। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सोमवार देर रात को केरल के नीलेश्वरम के पास वीरकावु मंदिर में कलियाट्टू उत्सव के दौरान पंडाल में तब आग लग गई, जब पटाखों के स्टोर में अचानक चिंगारी भड़कने से विस्फोट हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित कई अधिकारी हादसास्थल पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जिला कलेक्टर इनबासेखर के ने आरोप लगाया है कि पटाखों का स्टॉक बिना परमिशन के किया गया था और सेफ्टी प्रोटोकॉल भी फॉलो नहीं किए गए। लापरवाही और अनदेखी के कारण हादसा हुआ है। उत्सव के आयोजकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। हादसे की जांच रिपोर्ट बनाकर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। घायलों को मुआवजा भी दिलाया जाएगा।  


Topics:

---विज्ञापन---