Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘प्यार नहीं, सबको सिर्फ पैसा चाहिए’; सुसाइड नोट से सामने आया इंजेक्शन लगा जान देने वाली डॉक्टर का दर्द

Dr. Shahana Suicide Case: उसका दिल टूट गया था। दर्द उससे बर्दाश्त नहीं हो रहा था। इसलिए उसने अपना दर्द शब्दों में बयां किया और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पढ़ें डॉक्टर ने सुसाइड नोट में क्या लिखा...

Dr. Shahana Suicide
Kerala Doctor Shahana Suicide Note: इंसानियत मर चुकी है। किसी को प्यार, इमोशन्स, अपनेपन, रिश्ते नातों से कोई मतलब नहीं है। सबको सिर्फ पैसा चाहिए। मैंने उसे दिल से चाहा, टूट कर प्यार किया, अपना माना। शादी करके अपनी जिंदगी उसके नाम करना चाहती थी, लेकिन उसने एक BMW, जमीन और पैसे के लिए साथ छोड़ने में देर नहीं लगाई। मेरा प्यार, चाहत, अपनापन उसके लिए कोई मायने नहीं रखता था...26 साल की डॉक्टर ने सुसाइड नोट में अपने दिल का दर्द बयां किया और खुद को एनेस्थीसिया का हाई डोज का इंजेक्शन खुद को लगाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि पुलिस ने तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉ. ईए रूवाइज को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन एक लड़की जो दुल्हन बनने वाली थी, उसकी सुसाइड ने देश को झकझोर कर रख दिया।  

शादी टूटने से परेशान होकर सुसाइड किया

गत 4 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही डॉ. शहाना अपने घर में बेहोशी की हालत में मिली। जब वह नाइट ड्यूटी देने नहीं आए तो दोस्त घर पहुंचे। वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दोस्तों ने बताया कि शहाना के मंगेतर ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह दहेज में कार, जमीन और सोना मांग रहा था, जिसे शहाना का परिवार नहीं दे सका तो शादी टूट गई। इसके चलते वह परेशान थी। इसी परेशानी में उसने सुसाइड करने का कदम उठाया। मामला सामने आने के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जांच के आदेश दिए। पुलिस ने शहाना के बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज किया, जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है। राज्य महिला आयोग ने भी जांच रिपोर्ट तलब की है।  

गवर्नर ने घटना पर दुख जताया, जांच के आदेश

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने भी घटना पर दुख जताया और मामले की गहन जांच करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें आज भी दहेज लोभियों के खिलाफ जागरूक होने की जरूरत है। मुझे काफी दुख हुआ, यह जानकर की केरल जैसे साक्षर प्रदेश में यह घटना हुई। दहेज मांगना और देना न सिर्फ एक बुराई है, बल्कि लड़की के परिवार के साथ किया गया दुर्व्यवहार है। शहाना के पिता की मौत 2 साल पहले मौत हो चुकी थी। वह अपनी मां और 2 भाई-बहनों के साथ रहती थीं, लेकिन उसने जिसे अपना हमसफर चुनना चाहा, जिस पर विश्वास किया, उसी ने उसे सुसाइड करने को मजबूर कर दिया। दहेज के ऐसे लोभियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपी को पकड़ लिया है। जल्दी ही मामले में आगामी कार्रवाई होगी। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel


Topics:

---विज्ञापन---