TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

कश्मीर वंदे भारत की कितनी बार बदली तारीख? पहलगाम हमले के बाद उद्घाटन पर ताजा अपडेट

क्षेत्रीय संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक हाई-स्पीड ट्रेन सेवा है, जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए तैयार है।

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 19 अप्रैल 2025 को होनी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरान कैंसिल होने की वजह से उद्घाटन को टाल दिया। इस ट्रेन के शुरू होने से यह तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक गेम-चेंजर के तौर पर देखी जा रही है। दरअसल, कटरा-वैष्णो देवी मंदिर के आधार से श्रीनगर तक सड़क मार्ग से यात्रा करने में लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगता है। हालांकि, यह वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के सफर को 3 घंटे तक कम किया जा सकेगा। देशभर के लोगों को इस ट्रेन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था, जो अभी और बढ़ गया है। जानिए अब ट्रेन का उद्घाटन कब किया जा सकता है?

क्यों टला उद्घाटन?

19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन इसको एक बार फिर से टाल दिया गया। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने ऑफिशियली इस दौरे पर को कैंसिल करने की कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, मौसम विभाग की चेतावनी की वजह से दौरा आगे बढ़ाया गया था। इस पर रेलवे के कश्मीर के चीफ एरिया मैजेनर साकिब यूसुफ ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा फिलहाल टाल दिया गया है। इस दौरे के लिए किसी नई तिथि का अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है, जल्द ही दौरा होने की संभावना है। ये भी पढ़ें: 8 जिंदगियां लीलने वाले नरसिम्हा स्वामी मंदिर हादसे का असली सच; जानें दीवार कैसे बनी जानलेवा?

कितनी बार बदल चुकी है तारीख?

वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन की तारीखों में पहले भी कई बार बदलाव किया जा चुका है। सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन जनवरी 2025 को होना था, जिसे आगे बढ़ाते हुए फरवरी का अपडेट दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानकारी सामने आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी 2025 को श्रीनगर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बाद एक बार फिर से उद्घाटन की तारीख 19 अप्रैल तय कर दी गई, जिसमें भी उद्घाटन नहीं हो पाया है। हालांकि, अभी तक वंदे भारत के उद्घाटन की नई तारीख अभी सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के दौरान कैसा रहेगा मौसम? एक क्लिक में मिलेगी पल-पल की जानकारी


Topics:

---विज्ञापन---