TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

जिसने उंगली पकड़ चलना सिखाया, उसी पिता का हत्यारा बना बेटा, बोला- मेरी मां को रोज मारता था

Karnataka Raichur son killed father: कर्नाटक के रायचूर में एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि उसका पिता उसकी मां को प्रताड़ित करता था, इससे परेशान होकर उसने अपने पिता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।

File Photo
Karnataka Raichur son killed father:  बेटे को जिस पिता ने बचपन में उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसी बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है। दरअसल, कर्नाटक रायचूर में आरोपी बेटे ने अपने पिता की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसका पिता उसकी मां को प्रताड़ित करता था।  इतना नहीं उसने लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन उसने अपना मन बदलकर पुलिस को खुद जाकर सूचना भी दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को खुद दी हत्या की सूचना

पुलिस ने सोमवार को बताया कि कर्नाटक के रायचूर जिले में एक बेटे ने अपनी मां को प्रताड़ित करने के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान देवरभूपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय शीलावंता के रूप में हुई और पीड़ित 55 वर्षीय बंदी तिम्मन्ना थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी शीलावंता ने अपने पिता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। हालांकि उसने शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने अपना मन बदल लिया और पुलिस को अपने कृत्य के बारे में सूचित किया और गिरफ्तार हो गया। ये भी पढ़ें: कर्नाटक की महिला अफसर का हत्यारा निकला ड्राइवर, बोला- नौकरी से कर दिया था बर्खास्त, इसलिए…

पिता करता था पत्नी को आए दिन प्रताड़ित

मिली जानकारी के मुताबिक, बंदी थिमन्ना कथित तौर पर अपनी पत्नी को हर समय प्रताड़ित करता था और शीलावंता द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी आरोपी की मां को परेशान करना जारी रखा। रविवार को इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ने पहले अपने छोटे बेटे को कमरे में जाने के लिए कहा, फिर उसने एक बड़ा पत्थर उठाया और अपने पिता के सिर पर वार कर दिया। आरोपी की मां ने पुलिस को बताया था कि उसका मृत पति उसे आए दिन प्रताड़ित करता था और उसके बेटे ने अपनी मां को प्रताड़ित होते नहीं देख पाने के कारण गुस्से में आकर ऐसा किया था। ये भी पढ़ें: कर्नाटक रेलवे स्टेशन की पार्किंग में मिले 2 लावारिस बॉक्स; विस्फोटक की आशंका, एंटी बम स्क्वाड मौजूद


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.