Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

Karnataka News: शिवमोग्गा ISIS साजिश मामले में NIA की कार्रवाई, दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

Karnataka News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिवमोग्गा ISIS साजिश मामले में बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी ANI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी मज़ीन अब्दुल रहमान और नदीम अहमद केए को गिरफ्तार किया है। और पढ़िए –Video: बिहार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 12, 2023 11:26
Share :

Karnataka News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिवमोग्गा ISIS साजिश मामले में बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी ANI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी मज़ीन अब्दुल रहमान और नदीम अहमद केए को गिरफ्तार किया है।

और पढ़िए –Video: बिहार में बक्सर पावर प्लांट के बाहर किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, गुस्साई भीड़ ने की आगजनी

बता दें कि इस मामले में चार अन्य आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए फिलहाल, मामले में आगे की जांच में जुटी है।

क्या है शिवमोगा ISIS साजिश केस?

सितंबर 2022 में कर्नाटक पुलिस ने शिवमोगा में तीन लोगों की गिरफ्तारी की थी। कहा गया था कि तीनों आरोपी आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित थे। तीनों मिलकर भारत में खलीफा शासन और शरिया कानून लागू करने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस का आरोप है कि गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्ध आतंकी विस्फोटक सामग्री खरीदने की फिराक में थे जिससे ये आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे।

और पढ़िए –भारतीय खाद्य निगम से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में CBI की कार्रवाई; पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में छापेमारी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इंजीनियर सैयद यासीन (21 वर्ष) इंजीनियरिंग का छात्र माज मुनीर अहमद (22 वर्ष) और शारिक (24 वर्ष) के रूप में हुई थी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ था जब आरोपी मोहम्मद शारिक ऑटो रिक्शा में कुकर बम लेकर जा रहा था। इसी दौरान कुकर बम में ब्लास्ट हुआ था और आरोपी शारिक के साथ ऑटो ड्राइवर घायल हुआ था। मामले की जांच में धमाके के तार ISIS से जुड़े पाए गए lS।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 11, 2023 02:13 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version