Karnataka Minister Slaps Woman: कर्नाटक के मंत्री के वी सोमन्ना द्वारा महिला को थप्पड़ मारने के मामले में शाम होते-होते नया मोड़ आ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला मीडिया के सामने आई है। अब महिला का कहना है कि मैं गिर पड़ी थी। थप्पड़ मारने की बात अफवाह है।
महिला ने मीडिया को दिए बयान में कहा "मैं वहां मदद मांगने गई थी और उनसे जमीन देने का अनुरोध किया। उसी समय मैं उनके पैरों पर गिर पड़ी। किसी ने कहा कि उन्होंने (कर्नाटक के मंत्री वी सोमन्ना) मुझे थप्पड़ मारा। कोई थप्पड़ नहीं मारा था। यह सिर्फ मंत्री के खिलाफ एक आरोप है। महिला ने कहा बल्कि मंत्री ने मुझे सांत्वना दी और मेरी मदद की।"