TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

कर्नाटक: लिंगायत मठ में मृत मिले पुजारी, 2 पेज के सुसाइड नोट में लगाया उत्पीड़न का आरोप

Lingayat Seer Found Dead: कर्नाटक के लिंगायत मठ में एक पुजारी का शव मिला है। रमणगरा जिले की पुलिस ने कहा कि लिंगायत संप्रदाय के 45 साल के द्रष्टा बासावलिंग स्वामी को सोमवार को कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। उन्होंने बासावलिंग स्वामी यहां के कंचुगल बन्दे मठ में रहते थे। अभी पढ़ें – […]

Lingayat Seer Found Dead: कर्नाटक के लिंगायत मठ में एक पुजारी का शव मिला है। रमणगरा जिले की पुलिस ने कहा कि लिंगायत संप्रदाय के 45 साल के द्रष्टा बासावलिंग स्वामी को सोमवार को कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। उन्होंने बासावलिंग स्वामी यहां के कंचुगल बन्दे मठ में रहते थे। अभी पढ़ें Arunachal Pradesh: अरुणाचल के सबसे पुराने बाजार में लगी भीषण आग, 700 दुकानें जलकर राख पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें पुजारी ने मठ के कुछ लोगों पर परेशान और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में ये भी लिखा गया है कि कुछ लोग उन्हें उनकी वर्तमान स्थिति से हटाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि बासावलिंग स्वामी 25 वर्षों के लिए मठ के मुख्य पुजारी थे। कुडुर पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद कुडूर थाने की पुलिस ने लिंगायत संत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी पढ़ें कर्नाटक के मंत्री द्वारा महिला को थप्पड़ मारने के मामले में नया मोड़, महिला बोली-मैं गिर पड़ी थी गौरतलब है कि कंचुगल बन्दे मठ करीब 400 साल से अधिक पुराना है। करीब एक महीने पहले भी कर्नाटक के बेलगावी जिले के श्रीगुरु मदीवालेश्वर मठ के पुजारी बसवासिद्दालिंगा स्वामी भी मृत पाए गए थे। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---