---विज्ञापन---

Karnataka BYM Leader Killed: कर्नाटक के धारवाड़ में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण कम्मर की हत्या

Karnataka BYM Leader Killed: कर्नाटक में धारवाड़ के भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण कम्मर की बुधवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रवीण के समर्थकों और विरोधी नेताओं के बीच मारपीट हो गई थी। इसी बीच जब प्रवीण बीच-बचाव करने गए तो उन्हें चाकू मार दिया गया। मामले […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 19, 2023 16:06
Share :
BYM Leader Killed, tejasvi surya, Karnataka, Dharwad, BYJM, Praveen Kammar

Karnataka BYM Leader Killed: कर्नाटक में धारवाड़ के भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण कम्मर की बुधवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रवीण के समर्थकों और विरोधी नेताओं के बीच मारपीट हो गई थी। इसी बीच जब प्रवीण बीच-बचाव करने गए तो उन्हें चाकू मार दिया गया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हुबली पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल जारी है।

भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर दुख जताया। तेजस्वी सूर्या ने लिखा कि भाजपा युवा मोर्चा (बीवाईजेएम) के नेता प्रवीण कम्मर की मंगलवार रात हत्या कर दी गई। सूर्या ने कहा कि उन्हें कथित अपराध के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता कारण लगता है। तेजस्वी सूर्या ने पुलिस से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Karnataka Election 2023: जगदीश शेट्टार बोले- भाजपा से मेरे बाहर निकलने के पीछे बीएल संतोष

बंगलुरु साउथ से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ये निंदनीय है कि धारवाड़ जिले में हत्या जैसा कृत्य हुआ है, जो पिछले कुछ वर्षों से शांत है। मैं मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए।

पिछले साल भी भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हुई थी हत्या

बता दें कि पिछले साल भी भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेतरू की 26 जुलाई, 2022 को उनकी ब्रायलर दुकान के सामने अज्ञात लोगों द्वारा हथियारों से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या से दक्षिण कन्नड़ जिले के कई हिस्सों में तनाव पैदा हो गया था। घटना के मद्देनजर पिछले साल पुत्तर में भी भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया गया था।

और पढ़िए – Sabse Bada Sawal, 17 April 2023: पिछड़े किसे बनाएंगे अगड़ा? जाति की गिनती….2024 की उल्टी गिनती? देखिए बड़ी बहस

कर्नाटक पुलिस ने इस अपराध के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। दो आरोपियों के पिता शफीक बलेरे और जाकिर सवानुरु ने कहा कि उन्हें उनकी धार्मिक पहचान के कारण निशाना बनाया गया।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 19, 2023 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें