---विज्ञापन---

मंत्री के नौकर के घर मिला ‘खजाना’; ED की रेड में 30 करोड़ बरामद, PS के दोस्त से मिले 5 करोड़

Jharkhand Minister PS Servant House ED Raid: झारखंड में मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी के नौकर के घर से करोड़ों का कैश मिला है। नोटों की गड्डियां मिली हैं, जिनकी गिनती करने में ED के अधिकारी जुटे हैं। रेड अभी जारी है और नकदी से जुड़ी जानकारियां खंगाली जा रही हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: May 6, 2024 13:44
Share :
Jharkhand Minister PS Sanjeev Servant House ED Raid
Jharkhand Minister PS Sanjeev Servant House ED Raid

Jharkhand Minister PS Sanjeev Servant House ED Raid: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच बहुत बड़ी रिकवरी हुई है। झारखंड में आज छापा मारकर ED की टीम में करोड़ों का कैश बरामद किया है। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के नौकर के घर आज सुबह ED की टीमें पहुंची।

ED अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घर का कोना-कोना खंगाला। अब तक करीब 30 करोड़ कैश बरामद हो चुका है। संजीव के मित्र और बिजनेस पार्टनर मुन्ना सिंह के घर से भी 5 करोड़ कैश बरामद हुआ है। इसे ब्लैक मनी मानकर कार्रवाई की गई है और छापामारी अभी जारी है। ED अधिकारी संजीव लाल के नौकर से पूछताछ कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

रांची में 9 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) टेंडर घोटाले की जांच करते हुए रांची में छापामारी कर रही है। रांची के सेल सिटी समेत कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी हुई। सोमवार की सुबह ED की टीम ने सबसे पहले सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने की तलाशी ली। ED की दूसरी टीम बरियातू इलाके में छापेमारी कर रही है। जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में ED की टीम ने यह कार्रवाई कर रही है।

 

क्या बोले मंत्री आलमगीर आलम?

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, संजीव लाल के नौकर के घर ED की रेड का लेकर जब मंत्री आलमगीर आलम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संजीव लाल उनसे पहले 2 मंत्रियों का पर्सनल सेक्रेटरी रह चुका है। अभी कार्रवाई चल रही है, जिसके पूरी होने तक कुछ कहना सही नहीं होगा।

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 06, 2024 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें