---विज्ञापन---

Mata Vaishno Devi Vidhansabha Seat Result: BJP ने लहराया जीत का परचम, बलदेव राज शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार को 2381 वोटों से हराया

Mata Vaishno Devi Vidhan Sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: Baldev Raj Sharma vs Bhupinder Jamwal, Who Will Win? जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं जम्मू की हॉट सीट मानी जाने वाली श्री माता वैष्णों देवी में आखिर किसकी जीत हो रही है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 8, 2024 17:08
Share :
LIVE Mata Vaishno Devi assembly constituency result 2024
LIVE Mata Vaishno Devi assembly constituency result 2024

Mata Vaishno Devi Vidhansabha Seat Result Live Updates: जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 के दौरान श्री माता वैष्णों देवी सीट भी काफी चर्चा में रही है। रियासी शहर में आने वाली इस सीट पर कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर थी। वहीं आज जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं। ऐसे में श्री माता वैष्णों देवी से किसकी जीत होगी? यह जानने के लिए हर कोई उत्सुक हैं। इस सीट पर आए चुनाव नतीजों में BJP ने जीत का परचम लहराया है। सीट पर बीजेपी के बलदेव राज शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार को 2381 वोटों से पटकनी दी है।

रियासी की नई सीट

बता दें कि जम्मू कश्मीर की यह सीट बिल्कुल नई है। जी हां, पहले श्री माता वैष्णों देवी की सीट रियासी विधानसभा का हिस्सा थी। मगर परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) के गठन के बाद रियासी जिले में नई विधानसभा सीट अस्तित्व में आई। श्री माता वैष्णों देवी सीट को रियासी से अलग कर दिया गया। तो आइए देखते हैं इस ऐतिहासित सीट का पहला विजेता कौन बनने वाला है?

---विज्ञापन---

कितने उम्मीदवार मैदान में? 

श्री माता वैष्णों देवी सीट पर भी सभी पार्टियों के बीच करारी टक्कर देखने को मिल रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन (NCP+) ने कांग्रेस नेता भूपिंदर जामवाल को यहां से टिकट दिया था। वहीं बीजेपी की तरफ से बलदेव राज शर्मा (Baldev Raj Sharma’s prospects in this key seat, results shortly) चुनावी मैदान में थे। इसके अलावा पीडीपी ने प्रताप कृष्ण शर्मा को इस सीट से अपना चुनावी उम्मीदवार घोषित किया है। साथ ही बंसी लाल, जुगल किशोर, राज कुमार और शाम सिंह जैसे निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी इस सीट से ताल ठोंकी है।

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 08, 2024 01:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें