TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम को अपनाया’, कश्मीरी पंडित युवती ने मां-बाप के आरोपों को नकारा

पुलवामा में एक कश्मीरी युवती पंडित नेहा रैना ने इस्लाम को अपनाने के बाद मुस्लिम युवक सज्जाद मीर से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि नेहा के पिता की शिकायत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की थी। पुलिस ने सज्जाद को नेहा के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। पढ़ें आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट।

कश्मीरी पंडित युवती ने मुस्लिम से की शादी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक कश्मीरी युवती पंडित नेहा रैना ने इस्लाम को अपनाने के बाद मुस्लिम युवक सज्जाद मीर से शादी कर ली। अब इस मामले में नेहा रैना के माता-पिता ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और मीरवाइज उमर फारूक से संपर्क किया है। उनका आरोप है कि उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती की गई है। उसे इस्लाम कबूल करने के लिए डराया और धमकाया गया है। वहीं इस मामले में नेहा रैना ने अपने माता-पिता के आरोपों को नकार दिया है। उसका कहना है,'मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम को अपनाया है।'

नेहा के माता-पिता का कहना है कि वह अपनी बेटी को वापस चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई प्रमुख लोगों और सामाजिक संगठनों से शिकायत की है। उनकी बेटी की शादी मुस्लिम युवक से जबरदस्ती कराई गई है। उनका आरोप है कि पहले उनकी बेटी का अपरहण किया गया है फिर उसे बहला-फुसलाकर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया है। उनका कहना है, 'हम हिंदू समाज हैं और कश्मीरी पंडित हैं। हमारी कश्मीरी मुसलमानों और प्रशासन से अपील है कि इस मामले में उनकी मदद करें।'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘मर्द होते तो वर्दी…’ दिल्ली पुलिस से भिड़े SSC के टीचर राकेश सर, नीतू मैम, अभिनय सर जैसे दिग्गज, जानिए पूरा मामला

---विज्ञापन---

माता-पिता के आरोपों को नकारा

वहीं इस मामले में नेहा रैना ने अपने माता-पिता के आरोपों को नकार दिया है। उसक कहना है कि उसने अपने मर्जी से इस्लाम धर्म को अपनाने के बाद सज्जाद से शादी की है। उस पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला गया है। उसे किसी ने भी इस्लाम अपनाने के लिए न डराया और न धमकाया है। नेहा का कहना है,'मैंने अपनी मर्जी से ये रास्ता चुना है।'

ये भी पढ़ें: 11 मिलियन फॉलोअर्स, स्ट्रीट डांस के जादूगर… जर्मन टिकटॉक स्टार नोएल रॉबिन्सन को पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया?

सज्जाद को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि नेहा के पिता की शिकायत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की थी। पुलिस ने सज्जाद को नेहा के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में नेहा ने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में सज्जाद की रिहाई को लेकर अपील की तो उसके माता-पिता और पुलिस को फटकार लगाई गई। कोर्ट में नेहा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि युवती बालिग है और उसे अपनी मर्जी से शादी करने का पूरा अधिकार है।

पुलवामा में साथ रह रहे हैं नेहा और सज्जाद

नेहा और सज्जाद शादी के बाद पुलवामा में साथ रह रहे हैं। उसके माता-पिता नेहा से मिलने के लिए हर जतन कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार, कश्मीरी पंडितों और मुस्लिमों से इस मामले में उनकी मदद करने की गुहार लगाई है।


Topics:

---विज्ञापन---