---विज्ञापन---

वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, श्रद्धालुओं के लिए फैमिली पैकेज लॉन्च, कम पैसों में कर सकेंगे दर्शन

Jammu Kashmir Mata Vaishno Devi attka Aarti family package launched: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णो की आरती में शामिल होने के लिए बहुत सस्ता फैमली पैकज लॉन्च किया है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 17, 2023 15:15
Share :
वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, श्रद्धालुओं के लिए फैमिली पैकेज लॉन्च, कम पैसों में कर सकेंगे दर्शन

Jammu Kashmir Mata Vaishno Devi attka Aarti family package launched: जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में हर भक्त की कामना होती है कि वैष्णो देवी की अटका आरती में बैठ सके। इसलिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए विशेष सौगात लेकर आया है। इसके तहत देश-विदेश के  श्रद्धालु बहुत ही कम पैसों में मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए फैमिली पैकेज लेकर आया है। इसके लिए श्रद्धालु मेहज 5100 रुपये का भुगतान करना करना होगा।  अब श्रद्धालु कम शुल्क में मां वैष्णो देवी की अटका आरती में बैठ सकते हैं। इस फैमिली पैकेज के लिए श्रद्धालु को चार महीने का टाइम मिलेगा। बता दें कि श्रद्धालु ऑनलाइन इस फैमिली पैकेज को ले सकते हैं।

फैमिल पैकेज में चार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णों की आरती में शामिल होने के लिए बहुत सस्ता फैमली पैकज बनाया है। बता दें कि माता वैष्णों की सुबह व शाम को प्रतिदिन दिव्य आरती होती है। जिसको अटका आरती कहा जाता है। फिलहाल यह पैकेज चार महीने के लिए होगा और इसके बाद फिर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यह फैसला लेगा, किसी फैमिली पैकेज को आगे बढ़ाना है या नहीं। फैमिल पैकेज में चार श्रद्धालु तथा दो बच्चों ,जिनकी उम्र 10 साल तक होनी चाहिए। इस फैमिली पैकेज के लिए श्रद्धालुओं को मेहज 5100 रुपये का भुगतान करना होगा।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में अमेरिकन ऑगर मशीन से रातभर ड्रिलिंग, 40 लोगों की टीम ने 30 मीटर तक किया ड्रिल

---विज्ञापन---

इस पैकेज में श्रद्धालुओं को आरती में शामिल होने के साथ ही भवन में ठहरने के लिए डोरमेट्री और मां के प्रसाद की सुविधा भी निशुल्क मिलेगी। हालांकि, इसके लिए श्रद्धालुओं को आनलाइन ही बुकिंग करवानी होगी। इस बुकिंग के बाद ही श्रद्धालुओं माता वैष्णो देवी की अटका आरती में शामिल हो सकेंगे। । जो श्रद्धालु आरती में यानी अटका आरती में बैठते हैं, उनसे प्रत्येक श्रद्धालु से 2000 के हिसाब से लिए शुल्क लिया जाता है। वहीं, अभी तक इस साल में करीब 85 लाख श्रदालु माँ के दर्शन कर चुके हैं। आपको बता दें कि मां वैष्णो देवी की सुबह और शाम को होने वाली आरती में करीब 400 से 500 श्रद्धालु शामिल होते है।

ये भी पढ़ें: Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर कर लें 3 उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा तुरंत बना देगी धनवान!

 

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 17, 2023 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें