आसिफ सुहाफ, श्रीनगर
Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव केवल इसलिए टाला गया था ताकि गृह मंत्री कश्मीर आकर इन चुनावों को अपने सहयोगियों के हक में बदल सकें।
उमर अब्दुल्ला ने ऐश्मुकाम इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम समझ गए हैं कि अनंतनाग राजौरी सीट पर चुनाव क्यों टाले गए। इसका उद्देश्य वास्तव में गृह मंत्री को कश्मीर लाना था ताकि वह चुनावों में हस्तक्षेप कर सकें, नहीं तो चुनाव स्थगित करने का कोई मतलब ही नहीं था। 7 मई तक गृह मंत्री फ्री नहीं थे और वह श्रीनगर चुनाव खत्म होने से पहले नहीं आना चाहते थे।
'दो तरह की सोच के बीच है ये चुनाव'
अब्दुल्ला ने कहा कि गृह मंत्री को लगता था कि अगर वो यहां नहीं आए तो उनकी सहयोगी 'अपनी पार्टी' को परेशानी हो सकती है। वह हमारे उम्मीदवार मियां अल्ताफ को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रशासन और अपने लोगों से मिलने आए थे। यह चुनाव दो तरह की सोच के बीच है। एक तरफ फिरकापरस्त लोग हैं जो मजहब की लड़ाई कराना चाहते हैं, दूसरी तरफ हम हैं जो भाईचारे के लिए खड़े हैं।