Jammu & Kashmir: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के गगरान इलाके में गुरुवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में तीन मजदूर घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने गुरुवार की शाम तीन मजदूरों पर गोलीबारी की, जो गगरान इलाके में काम कर रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।
अधिकारियों ने आगे बताया कि तीनों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों को आगे के इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक घायलों की पहचान अनमोल, हीरालाल और पिंटो के रूप में हुई है, ये सभी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हमले की सूचना पाकर सेना क्षेत्र में पहुंच गई है और फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
NIA ने शोपियां समेत पांच स्थानों पर मारे छापे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी साजिश से जुड़े एक मामले में गुरुवार को पुलवामा, अवंतीपोरा और शोपियां जिले के पांच स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों के घरों की तलाशी ली गई।
अफसरों का कहना है कि द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) समेत कुछ नए संगठनों को सोशल मीडिया के जरिए केंद्र शासित प्रदेश में हमले करने की धमकियां देते हुए पाया गया है। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक डेटा वाले कई डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Rafales: पहली बार 4500 मील उड़ान भरकर फ्रांस पहुंचे 4 राफेल, बैस्टिल डे परेड में दिखाएंगे करतब, देखें VIDEO