जम्मू-कश्मीर: राजौरी में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। दर्दनाक हादसा में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुछ जवान घायल भी हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही सेना, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दुर्घटना तब हुई जब बल की एक एम्बुलेंस सड़क से फिसल गई और खाई में गिर गई। अधिकारियों ने कहा कि सेना की एंबुलेंस नियंत्रण रेखा के पास डुंगी गाला के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब उसके चालक ने तेज मोड़ पर नियंत्रण खो दिया।
और पढ़िए – Tripura Man Chops Wife: त्रिपुरा में शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव को टुकड़ों में बांटा, दो बैग में मिले बॉडी पार्ट्स
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में एंबुलेंस चालक और एक जवान की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बचावकर्ताओं ने उनके शवों को खाई से निकाल लिया।
और पढ़िए – Char Dham Yatra: चमोली के पास बद्रीनाथ हाईवे पर गिरा मलबा, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी
पिछले साल दिसंबर में, उत्तरी सिक्किम के पास एक खड़ी ढलान पर वाहन के फिसलने से सेना के 16 जवानों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। यह वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था। ज़ेमा के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.