Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ट्रंप के 5 विमानों को मार गिराने के दावे पर जयराम रमेश ने साधा निशाना, PM मोदी पर कसा तंज

संसद के मानसून सत्र से कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े दावे को लेकर निशाना साधा है। जिसमें ट्रंप ने कहा कि भारत-पाक वॉर के दौरान 5 विमानों को मार गिराया था।

संसद के मानसून सत्र से पहले ही कांग्रेस सांसद जयराम रमेश बीजेपी पर हमलावर हो गई है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े दावे को लेकर निशाना साधा है। जिसमें ट्रंप ने कहा कि भारत-पाक वॉर के दौरान 5 विमानों को मार गिराया था। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बार नया खुलासा कर सबको चौंका दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप के पांच जेट विमान गिराए जाने वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच चला तनाव

भारत और पाक के बीच हुए तनाव को लेकर ट्रंप के दावों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों के बीच युद्ध को रोकने के लिए अपना दखल देने पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि संसद का मानसून सेशन शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले ट्रंप ने कहा कि भारत और पाक दोनों देशों के बीच युद्ध रोक दिया है। वहीं, अगर युद्ध चलता रहा तो कोई बिजनेस नहीं होगा। इसलिए अगर भारत और पाक अमेरिका के साथ बिजनेस समझौता चाहता है, तो उन्हें युद्धविराम पर सहमती जतानी होगी।

5 जेट मार गिराए गए- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई युद्ध बंद करवाए हैं। भारत और पाक के बीच चल रही वॉर के दौरान उन्होंने कहा कि इस युद्ध में 5 जेट मार गिराए थे। ट्रंप ने आगे कहा कि युद्ध एक अलग रूप भी ले सकता था। इसका उदाहरण ईरान में देखने को मिला है, जहां उनकी न्यूक्लियर ताकत को पूरी तरह से खत्म किया। वहीं, इससे पहले ट्रंप ने अपने इस दावे को भी दोहराया था, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया गया था।  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  ‘भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान गिराए गए थे 5 जेट…’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का चौंकाने वाला दावा

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---