What Is Jagannath Puri Heritage Corridor in Hindi : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर की श्री मंदिर परिक्रमा यानी जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का काम पूरा हो गया है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर रंजन कुमार दास ने कहा कि काम लगभग पूरा हो गया है और पूरा प्रोजेक्ट अब मंदिर अधिकारियों की निगरानी में रहेगा।
मंदिर प्रशासन को ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन की ओर से प्रोजेक्ट हैंड ओवर कर दिया गया है। रंजन कुमार ने कहा कि मेघनाद पछेरी -बाहरी बाउंड्री वॉल- से 75 मीटर के दायरे में काम लगभग समाप्त हो गया है। बता दें कि आम जनता के लिए यह हेरिटेज कॉरिडोर जनवरी से खुल जाएगा।
श्रद्धालुओं को मिलेंगी अब ये सुविधाएं
इस हेरिटेज प्रोजेक्ट के तहत कई पार्किंग प्लेस, श्री सेतु नाम का एक पुल, श्रद्धालु केंद्र, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक नई सड़क, शौचालय और क्लॉक रूम आदि बनवाए गए हैं और इलेक्ट्रिकल काम करवाए गए हैं। शुक्रवार को इस मेगा प्रोजेक्ट के उद्घाटन को लेकर पूजा-पाठ की शुरुआत भी हो गई।
ये कार्यक्रम तीन दिन चलेंगे और 17 जनवरी को इसका उद्घाटन होगा। प्रोजेक्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक करेंगे। वहीं, तीन दिन चलने वाले यज्ञ में पूर्णाहुति पुरी गजपति महाराज दिव्यसिंह देव देंगे। कॉरिडोर का उद्देश्य इस विश्वविख्यात मंदिर की भव्यता और विजुअल अपील में बढ़ोतरी करना है।