---विज्ञापन---

इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ की इतनी है सैलरी, गोयनका ने सोशल मीडिया पर बताया, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

ISRO Chief S Somnath Salary User Reaction On Social Media: RPG ग्रुप के चेयरमैन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अक्सर वे सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करते हैं। एक बारि फिर उन्हेांने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कुछ ऐसा ही कंटेट पोस्ट किया है। दिग्गज व्यवसायी ने सोशल मीडिया पर इसरो के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 12, 2023 20:43
Share :
ISRO Chief S Somnath Salary User Reaction On Social Media
ISRO Chief S Somnath

ISRO Chief S Somnath Salary User Reaction On Social Media: RPG ग्रुप के चेयरमैन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अक्सर वे सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करते हैं। एक बारि फिर उन्हेांने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कुछ ऐसा ही कंटेट पोस्ट किया है। दिग्गज व्यवसायी ने सोशल मीडिया पर इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ की सैलरी का खुलासा किया। इतना ही नहीं इसके बाद इस संबंध में लोगों की राय मांगी। गोयनका ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सोमनाथ हर महीने 2.5 लाख रुपए कमाते हैं। उन्हाेंने पोस्ट के साथ लोगों से सवाल किया कि क्या यह उनकी उचित मासिक आय है?

गोयनका ने लिखा कि इसरो अध्यक्ष एस. सोमनाथ को हर महीने 2.5 लाख रुपए सैलरी मिलती है। क्या यह ठीक है? उन्होंने आगे लिखा कि कैसे उनके जैसे लोग पैसे की चिंता किए बिना दूसरे चीजों से प्रेरित होकर काम करते हैं। गोयनका ने लिखा कि साइंस और रिसर्च के प्रति उनका जुनून और समर्पण इतना ज्यादा है कि उन्हें दूसरी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। इनमें राष्ट्रीय गौरव और देश के लिए योगदान देने का जज्बा है। मैं इनके जैसे समर्पित लोगों के प्रति अपना सिर झुकाता हूं।

---विज्ञापन---

इसरो अध्यक्ष का समर्पण और जुनून अतुलनीय है

गोयनका के इस पोस्ट पर बहुत सारे लोगों ने अपनी राय व्यक्त की। एक यूजर ने लिखा कि इसरो अध्यक्ष सोमनाथ का समर्पण और जुनून अतुलनीय है। उनका काम धन-दौलत वाले पुरस्कारों से परे है। ऐसे लोग सच्चे प्रेरणादायक होते हैं। समाज में इनका योगदान अमूल्य है। वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि उन्हें हर महीने 25 लाख से अधिक वेतन मिलना चाहिए। हमंे अपनी प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें इनाम देना होगा। अन्य शख्स ने कहा कि यह तो बहुत ही नाइंसाफी है।

यूजर बोले- प्राइवेट सेक्टर में और पैसा कमा सकते थे

एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा कि इस सैलरी में घर, कार और नौकरी जैसी सुविधाएं भी शामिल की जानी चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि आपने जो वेतन बताया है वह तो बेसिक जान पड़ता है। इसमें बाकी भत्तों को भी जोड़ने की आवश्यकता है। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में ये काम करके कई गुना अधिक कमाई कर सकते थे। मगर यह बात दूसरे पेशवर लोगों पर लागू होती है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 12, 2023 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें