रेलवे की और से यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों को जानना जरूरी है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और कई बार आपको इमरजेंसी में यात्रा करनी पड़ती है, तो आपके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। तत्काल टिकट एक ऐसी सुविधा है, जिसके माध्यम से आप 1 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं। ये सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए होती है जिन्हें अचानक कहीं जाना होता है और सामान्य टिकट उपलब्ध नहीं होता है। हालांकि, इसमें कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन सीट मिलने की उम्मीद बनी रहती है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने अब तत्काल टिकट की बुकिंग की सुविधा दी है। ताकि यात्रियों को टिकट बुक करते समय कोई परेशानी न हो।