ईरान की सड़कों पर उठती सरकार के खिलाफ आवाज धीमी पड़ती दिख रही है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गए थे. हजारों की संख्यों में प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी, जबकि हजारों अभी भी जेल में बंद हैं. अब ईरानी सरकार जेल में बंद प्रदर्शनकारियों पर जुल्म ढहा रही है. कैदियों के कपड़े उताकतर उन्हें भीषण ठंड में खुले में छोड़ दिया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कुछ इंजेक्शन भी दिए जा रहे हैं. हालांकि, इन इंजेक्शन के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया जा रहा.
प्रदर्शन को कैसे कुचला
ईरान से काले बैगों में लिपटे शव, फर्श और स्ट्रेचरों पर लगे लाशों के ढेर और अपने प्रियजनों की तलाश में भटकते परिवारों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. खामेनेई सरकार ने विरोध-प्रदर्शन का भारी बल के साथ जवाब दिया. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को तैनात किया गया. पूरे देश में इंटरनेट ब्लैकआउट कर दिया गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 5,000 लोग मारे गए हैं, जिनमें करीब 500 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : ‘पूरा देश उड़ा देंगे, धरती से मिटा देंगे नामो-निशान…’, ईरान की वार्निंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी
---विज्ञापन---
जेल में टॉर्चर
यूके के अखबार 'डेली एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में बंदियों के साथ बेहद बुरा सलूक किया जा रहा है. कैदियों को जेल के आहाते में कपड़े उतारकर कड़ाके की ठंड में खुला छोड़ दिया जा रहा है. इसके बाद पाइप के जरिए कैदियों पर ठंडा पानी छिड़का जाता है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली जानकारी सूत्रों के हवाले से बताई गई है कि बंदियों को एक इंजेक्शन लगाया जा रहा है. इस इंजेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही.
गोलियों के मांगे पैसे
प्रदर्शनों को कैसे कुचला गया है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि कई कस्बों की सड़कों को नगरपालिका के पानी से धोया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कई क्षेत्रों की हवा में खून की गंध आ रही थी. कई कस्बे तो ऐसे हैं, जहां हर परिवार के किसी एक सदस्य की मौत हुई है. कुछ परिवारों के हवाले से रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि उनके रिश्तेदारों को मारने के लिए इस्तेमाल की गई गोलियों के पैसे उनसे मांगे गए हैं.
यह भी पढ़ें : ईरान पर बुधवार को अटैक करने वाला था अमेरिका, आर्मी थी तैयार… फिर ट्रंप के पास आए 2 फोन कॉल
कितने लोगों की हुई मौत?
अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी (HRANA) के मुताबिक, मौतों की संख्या करीब 5000 हो गई है. संगठन ने कहा कि 26,015 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, 'ईरान इंटरनेशनल' ने बताया कि 12,000 लोग मारे गए हो सकते हैं. अमेरिकी ब्रॉडकास्टर सीबीएस न्यूज के मुताबिक, यह संख्या 20,000 तक हो सकती है.