महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद से राजनीति उठा पटक मची है। डिप्टी सीएम पद को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को अजित पवार की अस्थियों का विर्सजन हुआ। इससे पहले बीती रात एनसीपी अजित पवार गुट के नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के लिए एनसीपी अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल सीएम के बंगले वर्षा पर पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने और अजित पवार के पास रहे विभाग को एनसीपी को देने के संदर्भ में पत्र सीएम फडणवीस को देंगे।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पार्थ और जय… जानें क्या करते हैं अजित पवार के दोनों बेटे, कौन आगे लेकर जाएगा पिता की ‘सियासी विरासत’?
---विज्ञापन---
बारामती में प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन हो गया। अगले दिन यानी 29 जनवरी को पैत्रक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पवार परिवार ने शुक्रवार को उनकी अस्थियां विसर्जित कीं। इसी दौरान परिवार के एक करीबी किरण गुजर ने अजित पवार की अंतिम इच्छा भी बताई। उन्होंने कहा ‘दादा’ की अंतिम इच्छा थी कि एनसीपी के दोनों गुटों का विलय हो। सभी एकजुट हों। इस बारे में पूरे परिवार में चर्चा चल रही थी।
बता दें कि गत विधानसभा चुनाव में एनसीपी (अजित पवार) ने बीजेपी गठबंधन यानी महायुति के साथ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया था। कुल 288 सीटों पर बीजेपी ने 132, शिवसेना (शिंदे) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी। नई सरकार में एनसीपी कोटे से अजित पवार और शिवसेना कोटे से एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया गया था।