---विज्ञापन---

देश को मिली 9 Vande Bharat ट्रेनें, क्या आपका शहर भी लिस्ट में शामिल, जानें रूट और फायदे

Indian Railways Vande Bharat Train: देश को 9 और वंदे भारत ट्रेनें मिल गई हैं। नई ट्रेनें 34 रूटों पर दौड़ेंगी। 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन पहले ही 25 रूटों पर चल रही है। अब रेलवे की योजना 16 कोच की बजाय 8 कोच की वंदे भारत […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 22, 2023 10:37
Share :
Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

Indian Railways Vande Bharat Train: देश को 9 और वंदे भारत ट्रेनें मिल गई हैं। नई ट्रेनें 34 रूटों पर दौड़ेंगी। 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन पहले ही 25 रूटों पर चल रही है। अब रेलवे की योजना 16 कोच की बजाय 8 कोच की वंदे भारत दौड़ाने की है। जो देश के कई राज्यों और शहरों को कवर करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे। इससे कई शहरों के लोगों को आवाजाही में बड़ा फायदा होगा। राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, केरल, पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेनें मिली हैं।

यह भी पढ़ें: Nari Shakti Vandan Adhiniyam दोनों सदनों में पास, जानें अब क्या होगा आगे, कब से महिलाओं को मिलने लगेंगे फायदे?

---विज्ञापन---

नई वंदे भारत इन रूटों पर दौड़ेगी

– उदयपुर से जयपुर
– तमिलनाडु के तिरुनेलवेली-मदुरई-चेन्नई
– हैदराबाद से बैंगलुरु
– विजयवाड़ा से चेन्नई
– केरल के कासरगोड़ से तिरुवनंतपुरम
– राउरकेला से भुवनेश्वर
– जामनगर से अहमदाबाद

यह भी पढ़ें: वोटर कार्ड बनवाने के लिए आधार नहीं अनिवार्य, जानें- सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

8 कोच की होंगी नई वंदे भारत ट्रेनें

देशवासियों को रीजनल कनेक्टिविटी देने के लिए 8 कोच वाली वंदे भारत दौड़ाई जाएंगी। पहले भी 8 कोच की ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनका अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। छोटी ट्रेन के लोगों को कई फायदे भी हो रहे हैं। जैसे यह ट्रेन जल्दी और अधिक रूटों पर दौड़ सकती है। इसमें यात्रियों की बुकिंग भी जल्दी फुल हो जाती है। जल्दी बुकिंग होने से ट्रेनें जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं, जिससे समय भी बचता है।

यह भी पढ़ें: ‘महिला लिव-इन पार्टनर पर रेप का आरोप नहीं लगा सकती…’, दिल्ली हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, जानें पूरा मामला

रेल मंत्री ने किया था नई ट्रेनों का ऐलान

बता दें कि देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई 2023 में नई वंदे भारत देने का ऐलान किया था। सरकार की योजना फरवरी-मार्च 2024 तक देश में 3 प्रकार की वंदे भारत चलाने की है। वंदे भारत देश की अपनी टेक्नोलॉजी से बनी ट्रेन हैं, जिससे शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को बदलने की तैयारी चल रही है। यह ट्रेनें चेन्नई में बनाई जाती हैं। फायदा होता रहा तो जल्दी ही पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनें नजर आएंगी।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 22, 2023 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें